अंतरराष्ट्रीय शतरंज दिवस पर आनलाइन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन

संवाद सहयोगी, किशनगंज : अंतरराष्ट्रीय शतरंज दिवस के अवसर पर बुधवार की देर शाम जिला शतरंज संघ द्वारा एक नि:शुल्क ओपन जूनियर आनलाइन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में पूरे देश के विभिन्न प्रांतों से दो दर्जन से अधिक बालक-बालिकाओं ने भाग लिया। इसमें अपने जिले के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी आयुष कुमार चैंपियन बने।

संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा आयोजन सचिव कमल कर्मकार ने बताया कि खगड़िया के केशव कुमार यशवंत इस प्रतियोगिता में उप विजेता रहे। कोलकाता के आर्वी को तीसरा, जबकि ठाकुरगंज की अर्पिता आचार्य को चौथा स्थान प्राप्त हुआ। पांचवें से सातवें स्थान पर क्रमश: अपने जिले के रामलाल, सूरोनाय दास एवं कुमारी जिया काबिज हुए। गुवाहाटी के आरब बुच्चा को आठवां स्थान मिला। छत्तीसगढ़ के प्रभमन कौर नौंवे स्थान पर रहे। 10 वें से 12 वें स्थानों पर क्रमश: रिया गुप्ता, करणवीर पेरीवाल एवं हार्वी सिंह ने जगह बनाई। कोलकाता के अहर्षी घोष को 13 वां स्थान प्राप्त हुआ। खगड़िया के ही माधव कुमार यशवंत 14वें स्थान पर रहे। इसके आगे अपने जिले के ही खिलाड़ीगण यथा धान्वी कर्मकार, माही दत्ता, दिव्या कर्मकार, रोहित गुप्ता, रूशील झा, पवित्र जैन एवं अंशुमान पुगलिया ने क्रमश: जगह बनाई। प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी को संघ के वरीय उपाध्यक्ष उदय शंकर दुबे, कमल मित्तल, मनोज गट्टानी, बिमल मित्तल, आलोक कुमार, डा. शेखर जालान, डा. सौरभ कुमार, मनीष कासलीवाल के साथ-साथ इस वर्ष के नवीन पदाधिकारीगण यथा धनंजय जायसवाल, डा. अशोक प्रसाद, डा. अमर कुमार, डाक्टर के के कश्यप, दानिश इकबाल, दिनेश पारीक, हृदय रंजन घोष, डा. ज्योति प्रभा, डाक्टर (प्रोफेसर) लिपि मोदी एवं अन्य ने इस प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी है।

अन्य समाचार