बड़ी मात्रा में शराब जब्त, पांच गिरफ्तार

शिवहर। एसपी के निर्देश पर चलाए गए अभियान के दौरान विभिन्न थानों की पुलिस ने बड़ी मात्रा में शराब जब्त करते हुए पियक्कड़ और धंधेबाज समेत पांच को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पिपराही थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मेसौढ़ा महारानी स्थान के पास स्थित बांसबाड़ी में छापेमारी कर चार बोतल नेपाली शराब के साथ रतनपुर निवासी संजय साह को गिरफ्तार कर लिया। संजय साह को पुलिस की टीम ने उस वक्त दबोचा जब वह रात के अंधेरे में शराब की डिलीवरी के लिए निकला था। पूछताछ के बाद सहायक अवर निरीक्षक पुनीत कुमार ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कर संजय साह उर्फ संजय गुप्ता को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उसके खिलाफ पूर्व से पिपराही थाने में शराब की तस्करी का मामला दर्ज है। जिसमें वह फरार चल रहा था। पिपराही थाना के प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक आशुतोष कुमार ने पुलिस बल के साथ मीनापुर बलहा टोले शीतलपट्टी में छापेमारी कर 19 बोतल नेपाली शराब जब्त की। हालांकि, शराब तस्कर अजय साह फरार हो गया। पुलिस द्वारा की गई घेरेबंदी के चलते तस्कर शराब फेंककर फरार हो गया। इस संबंध में पुलिस ने थाने में मामला दर्ज कर आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। तरियानी छपरा थाना पुलिस ने तरियानी छपरा-हसौर पथ स्थित मुर्गी फार्म में छापेमारी कर तरियानी छपरा वार्ड दस निवासी संतोष कुमार सिंह को पांच लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। श्यामपुर भटहां थाना के अवर निरीक्षक सुरंजन प्रसाद ने लालगढ़ छावनी निवासी सुजीत कुमार को चार लीटर मिलावट ताड़ी के साथ गिरफ्तार कर लिया। वहीं मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।, इंस्पेक्टर शोभाकांत पासवान के नेतृत्व में तरियानी थाने की पुलिस ने सुमहूति बाजार के पास से शराब के नशें में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए लोगों में पूर्वी चंपारण जिले के राजेपुर थाना के हनुमानगर चक्की निवासी अमरेंद्र कुमार सिंह व प्रेमचंद्र कुमार शामिल है।


अन्य समाचार