ठीकेदार मुकेश हत्याकांड के रहस्यों से नहीं हटा पर्दा, गिरफ्तार बदमाश की निशानदेही पर पांच की खोज तेज

दरभंगा। दरभंगा मेडिकल कालेज, अस्पताल रोड में 11 जून की देर रात हुई ठीकेदार मुकेश मिश्रा की हत्या मामले में एपीएम थानाक्षेत्र के रतनपुरा निवासी गणेश महतो की गिरफ्तारी के बाद भी घटना के पीछे छिपे रहस्यों से पर्दा नहीं उठ पाया है। गणेश की निशानदेही पर बेंता ओपी की पुलिस दूसरे दिन भी कई ठिकानों पर छापेमारी की गई। सूत्रों अनुसार दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। गणेश पूछताछ में पुलिस को लगातार चकमा दे रहा है। उसने हत्या क्यों की और किसके कहने पर की यह स्पष्ट रूप से नहीं बता रहा है। हालांकि, कहा है - 09 अगस्त 2018 की शाम बलभद्रपुर में उसके बड़े भाई अजय महतो उर्फ शाका की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। इसमें लहेरियासराय थानाक्षेत्र के गायत्री मंदिर चौक निवासी मुकेश मिश्रा शामिल था। उसी का बदला लेने के लिए वारदात को अंजाम दिया। पुलिस को उसकी बातों पर यकीन नहीं है। दरअसल, उसके मोबाइल से जो मैसेज मिला था उससे यह स्पष्ट हो गया था कि गणेश से पर्दे के पीछे रहने वाले किसी शख्स ने हत्या करवाई थी। मैसेज करने वाले स्पष्ट रूप से हत्या करने का निर्देश दिया था। मैसेज में लिखा था आज हत्या कर दो, हम तुम्हारे साथ हैं। गणेश उस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि, जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसे हत्या करने के लिए कुछ लोगों ने पिस्टल मुहैया कराई थी। इसमें अमाउल्लाह, अवाम, शहंशाह, बलराम, अबदुल्ला आदि का नाम बताया है। जिसकी पुलिस खोज तेज कर दी है। पुलिस सूत्रों अनुसार गणेश को गुरुवार को घटना स्थल पर भी ले जाया गया। जहां पुलिस यह जानने की कोशिश की उसने कैसे घटना को अंजाम दिया और किस दिशा में भागा, भागकर वह कहां गया, किसने उसे इतने दिनों तक संरक्षण दिया आदि। इस दौरान उसका वीडियो भी बनाया गया। इन सबके बीच पुलिस वाले वारदात के तह में जाने से कतरा रही है। गणेश के बयान को ही सही मानकर उसे जेल भेजने की तैयारी में जुटी है। ऐसे में पर्दे के पीछे बैठे असली गुनहगार बच सकते हैं। पुलिस ऐसे शख्स के गिरेबान पर हाथ डालने से क्यों कतरा रही यह कहना मुश्किल है। इसे लेकर लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि शाका की हत्या में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया था। अगर मुकेश उसमें शामिल था उसे आरोपित क्यों नहीं बनाया गया। गिरफ्तार गणेश किसी दबाव और साजिश में मनगढ़ंत बयान दे रहा है। बहरहाल, पूरे मामले पर वरीय पुलिस पदाधिकारियों की पैनी नजर है। इससे असली गुनहगार के पकड़े जाने की उम्मीद अब भी की जा रही है।


-

अन्य समाचार