आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जन आरोग्य मित्र को दिया गया प्रशिक्षण



जागरण संवाददाता, मधेपुरा: सदर अस्पताल परिसर स्थित सभागार में शुक्रवार को प्रभारी सिविल सर्जन डा. मुकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन कर आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत काम कर रहे सभी जन आरोग्य मित्र को प्रशिक्षक ने प्रशिक्षण दिया।
आयुष्मान भारत योजना के जिला समन्वयक रंजीत कुमार झा ने बताया कि कार्यशाला में भाग ले रहे जन आरोग्य मित्र को आयुष्मान कार्ड निर्माण व आयुष्मान भारत के पात्र लाभार्थियों के रजिस्ट्रेशन करने के तरीके के बारे में प्रशिक्षक द्वारा विस्तार से जानकारी दिया गया। ताकि आयुष्मान भारत के पात्र लाभार्थी को बेहतर सेवा प्रदान कर सके। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत के पात्र लाभार्थी परिवार को प्रत्येक वर्ष पांच लाख तक के इलाज की सुविधा नि:शुल्क सरकारी एवं पंजीकृत प्राइवेट अस्पतालों में दिया जाता है। जिसके लिए पात्र लाभार्थी को आयुष्मान कार्ड बनाना जरूरी है। आयुष्मान कार्ड जिले के सभी प्रखंडों में वसुधा केंद्र पर नि:शुल्क बनाया जाता है। मौके पर जिला आइटी प्रबंधक आयुष्मान भारत मिथुन कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

अन्य समाचार