कांवरियों के लिए सेवा शिविर लगाएगा एनएसएस

जागरण संवाददाता, मुंगेर : मुंगेर विश्वविद्यालय के सिडिकेट हाल में एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारियों की बैठक हुई। अध्यक्षता मुंगेर विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डा. राहुल कुमार ने की। बैठक में 14 महाविद्यालय के कार्यक्रम पदाधिकारी और एक महाविद्यालय के प्राचार्य उपस्थित थे। बैठक में विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई, जिसमें सभी महाविद्यालय इकाई को ट्विटर हैंडल खोलने का निर्देश दिया गया। सभी महाविद्यालयों में एनएसएस का साइन बोर्ड लगाने के लिए एक यूनिफार्म प्रारूप उपलब्ध भी कराया गया, इसके साथ-साथ कार्यक्रम पदाधिकारियों को नए प्रकार से होने वाले स्वयंसेवकों के पंजीकरण की जानकारी दी। जिन इकाइयों की ओर से राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर संपादित किया है, वे इकाई उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने को कहा गया। सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों को राष्ट्रीय सेवा योजना से संबंधित प्रपत्र सौंपा गया, उन्हें राष्ट्रीय सेवा योजना के कैलेंडर के अनुसार नियमित तौर पर कार्यक्रम कराने के लिए निर्देशित किया गया। साथ ही महाविद्यालय में आंतरिक एनएसएस खाता के अतिरिक्त एक अन्य एनएसएस खाता खोलने के लिए निर्देश दिया गया, जिसे पीएफएमएस की ओर से संबद्ध कराया जाएगा और उसमें भारत सरकार की ओर से वित्त का हस्तांतरण किया जा सकेगा। सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों को 15 अगस्त पर एनएसएस का परेड कराने, 24 सितंबर को राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस को धूमधाम से मनाने के लिए कहा गया। साथ ही पांच जिले में फैले मुंगेर विश्वविद्यालय के सभी जिले से एक-एक स्वयंसेवक के चयन के लिए एक कमेटी भी गठित किया गया, जिनके अनुशंसा के आधार पर 24 सितंबर राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस के अवसर पर स्वयंसेवकों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही आरएस कालेज तारापुर एनएसएस ईकाई कावरियों के लिए सेवा शिविर लगाने का निर्णय भी किया गया। इस अवसर पर मुनींद्र कुमार, डा. बंदना कुमारी, डा. चंदन कुमार, डा. मिथिलेश कुमार, नीरज कुमार, डा. दीपक कुमार, डा. संजय मांझी, रामप्रवेश कुमार, डा शोभा रानी सहित कई लोग मौजूद थे।


अन्य समाचार