झौवारी गांव में नहीं रुक रहा अवैध देशी शराब का निर्माण

संस,रूपौली (पूर्णिया)। प्रखंड का झौआरी गांव में खुलेआम प्रतिदिन हजारों लीटर देशी शराब का निर्माण हो रहा है। पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी के बाद भी यहां के लोग शराब बनाने का काम नहीं छोड़ रहे हैं। यहां दर्जनों बार शराब की बडी-बडी खेपें पकड़ी गयी हैं, कई लोग जेल भी गए हैं, परंतु कारोबारी मानने को तैयार नहीं हैं। नौ जुलाई को एक्साइज की टीम यहां ड्रोन लेकर पहुंची थी, परंतु उसे शराब की एक बूंद भी नहीं मिली थी, जबकि गुप्त सूचना पर अकबरपुर पुलिस 11 जुलाई को ही हजारों लीटर देशी अ‌र्द्धनिर्मित शराब तथा सवा सौ लीटर बना-बनाया शराब पकड़ा था। एक माह के अंदर हजारों लीटर देशी शराब की सामग्री पकडी गई है। हालांकि पुलिस ने शराब बनने की सूचना देनेवाले पर ही प्राथमिकी दर्ज कर दी है, जिससे यहां के लोगों में रोष व्याप्त है। लोगों का कहना है कि यहां के लोगों ने बताया कि क्षेत्र में शराब का निर्माण सबसे ज्यादा इसी गांव में होता है। गांव के लगभग एक दर्जन लोगों के यहां दिन-रात भट्ठियां जलती रहती हैं। गांव से पूरब दो पोखरों पर दर्जनों भटिठयां जलते देखी जा सकती है। ठीक इसी तरह गांव से पश्चिम नदी के पार किनारे, बांसबाडी, खेत आदि में भी शराब का निर्माण होता है। पिछली बार पुलिस ने पोखर पर ही कई भटिठयों को नष्ट किया था तथा इस बार नदी के पार हजारों लीटर देशी शराब की सामग्री नष्ट की थी। इससे पहले भी यहां नाव को भी जब्त किया गया था। बावजूद यहां शराब का बनना बंद नहीं हुआ है। इस बार शराब माफियाओं ने शराब बनने की सूचना देनेवाले को ही अपना निशाना बनाया है तथा पुलिस से मिलकर उसे ही इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर फंसा दिया गया है। हालांकि इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक दीनबुधु ने बताया कि ड्रोन से गांव की तलाशी ली गई थी, परंतु गांव में किसी की भटठी चलती नहीं दिखाई दी थी। वहीं अकबर पुर ओपी अध्यक्ष पूर्णिमा कुमारी ने बताया कि अवैध शराब निर्माण मामले में लोगों की सूचना पर चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।


अन्य समाचार