चोरी की बाइक के साथ चार गिरफ्तार, भेजे गए जेल

संसू.,बड़हिया (लखीसराय)। बड़हिया थाने की पुलिस ने गुरुवार की देर शाम वाहन जांच के दौरान चोरी की दो बाइक के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है। लखीसराय के एएसपी सैयद इमरान मसूद ने शुक्रवार को बड़हिया थाना परिसर में प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि गुरुवार को थानाध्यक्ष चंदन कुमार के नेतृत्व में विमल सिंह लाइन होटल इंदुपुर के सामने एनएच 80 पर वाहन जांच की जा रही थी। इसी क्रम में चार युवकों को दो बाइक पर भागते हुए पाया गया। उसे पकड़कर पुलिस ने बाइक के कागजात का मांग की तो उन सभी ने कोई कागजात उपलब्ध नहीं कराया। जांच के क्रम में दोनों बाइक चोरी की पाई गई। पल्सर बाइक (बीआर-03एच-1412) नालंदा जिला के रहुई थाना क्षेत्र से 27 अप्रैल 2021 को चोरी हुई थी। यामहा (बीआर 33 एएन1055) नंबर की बाइक पटना के पत्रकार नगर थाने से 15 दिसंबर 2021 को चोरी हुई थी। दोनों बाइक की चोरी का केस संबंधित थाने में दर्ज है। चोरी की बाइक रखने एवं प्रयोग करने तथा बाइक का नंबर बदल बदल कर उपयोग करने के आरोप में बड़हिया रामचरण टोला के रंजय सिंह के पुत्र शिवम कुमार, धनराज टोला के गणेश सिंह के पुत्र रोहित कुमार, लखीसराय के कार्यानंद के अवधेश सिंह के पुत्र अंशु कुमार एवं पहाड़पुर के नवीन उर्फ पप्पू सिंह के पुत्र सूरज कुमार को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है। सूरज कुमार को 2018 में सूर्यगढ़ा थाना में शराब के साथ पकड़े जाने पर जेल भेजा गया था। छापेमारी के दौरान थानाध्यक्ष चंदन कुमार, एसआइ धीरज कुमार, हरिशंकर प्रसाद, पीटीसी केपी शुक्ला सहित कई पुलिस जवान मौजूद थे। पुलिस का कहना है कि चोरी की बाइक की खरीदारी करके शराब तस्करी सहित अन्य आपराधिक कार्य को अंजाम दिया जा रहा होगा, इसकी जांच की जा रही है।


अन्य समाचार