ओवरलोड वाहनों के प्रति लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई : डीएम



संवाद सहयोगी, किशनगंज : डीएम श्रीकांत की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स और तकनीकी पदाधिकारियों की बैठक शुक्रवार को कार्यालय कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में डीएम ने जिला अंतर्गत बालू घाट बंदोबस्त, बालू घाट पर धर्मकांटा उपलब्धता, प्रतिबंधित गाड़ियों से बालू परिवहन, अवैध उत्खनन, अवैध परिवहन, ईंट भट्ठा संचालन, जांच, अवैध संचालकों पर कार्रवाई, रायल्टी संग्रहण, माइनिग ईनफोर्समेंट हेतु वन के अधिकारियों से समन्वय आदि के बिन्दु पर गहन समीक्षा किए।
खनन विकास पदाधिकारी और खान निरीक्षक को डीएम ने लगातार क्षेत्र भ्रमण कर अवैध खनन के विरुद्ध छापेमारी करने का निर्देश दिया। ओवरलोडिग के विरुद्ध डीएम ने सख्त लहजे में कहा कि वाहनों की जब्ती, शमन की कार्रवाई अवश्य करें। लापरवाही बरतने पर गंभीरता से कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने सभी बालू घाट पर पर्यावरण सुरक्षा हेतु निर्धारित पौधा लगवाना, राजस्व संग्रहण, अवैध इट भट्ठा पर नियमानुसार कार्रवाई करने को कहा। डीएम ने कहा जहां भी इट भट्ठा का संचालन कामर्शियल रूप से हो रहा है, उस जमीन का संपरिवर्तन एसडीएम के माध्यम से निश्चित रूप से करवाए। अवैध खनन पर प्राप्त आसूचना पर त्वरित कार्रवाई करने हेतु खनन पदाधिकारियों समेत पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया। निरीक्षण एवं छापेमारी में क्यूआरटी टीम का उपयोग करने, तेज रफ्तार गाड़ियों को नियंत्रित करने और चेकपोस्ट पर आवश्यक व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। मालूम हो कि हैवी लोडिग और तेज रफ्तार से सड़क क्षतिग्रस्त होने की संभावना के साथ राजस्व हानि की भी संभावना होती है। समीक्षा के क्रम में खनन विकास पदाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि अवैध रूप से खनन में संलिप्त वाहनों, ईट भट्ठा पर जुर्माना कर नियमानुसार राशि वसूला गया है। निर्धारित राजस्व लक्ष्य के विरुद्ध रायल्टी राशि का संग्रहण किया जा रहा है। बैठक में डीएम के अतिरिक्त अपर समाहत्र्ता अनुज कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, जिला खनन पदाधिकारी, खान निरीक्षक एवं इससे संबंधित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

अन्य समाचार