स्नातक पार्ट वन में 30 तक कर सकते है नामांकन के लिए आवेदन

जागरण संवाददाता, मुंगेर : स्नातक पार्ट वन (कला विज्ञान,व कामर्स) व वोकेशनल विषयों के (बीसीए, बीबीए व वायोटेक) सत्र 2022- 25 में नामांकन के लिए आवेदन करने की तिथि विश्वविद्यालय प्रशासन ने बढ़ा दी है। अब विद्यार्थी 23 जुलाई से 30 जुलाई तक नामांकन के लिए आवेदन कर सकते है। अधिसूचना विवि प्रशासन ने जारी कर दी है। जारी अधिसूचना में कहा गया है कि नामांकन के लिए इच्छुक छात्र छात्राएं 30 जुलाई तक आनलाइन नामांकन के लिए आवेदन कर सकते है।मुंगेर विश्वविद्यालय के नामांकन समिति के पदाधिकारी सह डीएसडब्लू डा. अनुप कुमार ने बताया कि सीबीएससी बोर्ड का 12र्वी का रिजल्ट शुक्रवार को जारी किया गया है, जिसको देखते हुए स्नातक पार्ट वन (कला विज्ञान,व कामर्स) व वोकेशनल विषयों के (बीसीए, बीबीए व वायोटेक) सत्र 2022- 25 में नामांकन के लिए आवेदन करने की तिथि को विस्तारित किया गया है। नामांकन के लिए इच्छुक छात्र 30 जुलाई तक नामांकन के लिए आनलाइन आवेदन कर सकते है।


विवाद में चली गोलियां, मां-बेटे को किया लहूलुहान
संवाद सहयोगी, मुंगेर : मुफस्सिल थाना के मय पंचायत पीर पहाड़ इलाके में जमीन पर पीलर देने के क्रम में बदमाशों ने व्यवसायी मनीष कुमार पर गोलियां बरसाई। एक गोली व्यवसायी को छूते हुए निकल गया। बदमाशों ने लाठी और लोहे के रड से मारपीट कर व्यवसायी को जख्मी कर दिया। बीच-बचाव में करने पहुंची मां महरागो देवी को भी मारपीट कर बदमाशों ने जख्मी कर दिया। स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए दोनों को सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां जख्मी व्यवसायी ने पुलिस को बताया शुक्रवार की सुबह खुद की जमीन पर पीलर दे रहा था। इस बीच गांव के संजीव कुमार और संजय हाथ में हथियार लहराते पवन कुमार और राजु कुमार के साथ पहुंचा। सभी ने पीलर देने से रोका। विरोध करने पर लोगों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी। एक गोली सिर के पास से निकल गया, इसके बाद बदमाशों ने राजू और उसकी मां को मारपीट कर जख्मी कर दिया। इस संबध में थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई कि जाएगी।

अन्य समाचार