सीबीएसई 12वीं साइंस में प्रीति व आकाश अव्वल

समस्तीपुर। सीबीएसई ने शुक्रवार को 10 वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया। अभी तक की जानकारी के मुताबिक सीबीएसई बोर्ड की बारहवीं की परीक्षा में सर्वाधिक अंक नवोदय विद्यालय की प्रीति को मिला। उसे 95.6 फीसद एवं संत पॉल बिरिसिंहपुर के आकाश को 95.4 फीसद अंक मिला है।

केंद्रीय विद्यालय में अंजली व डीएवी में निशु ने किया टॉप
केंद्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है। प्राचार्य एसपी राम ने बताया कि विद्यालय के 45 छात्रों ने परीक्षा दी थी। जिसमें शत प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल की। विद्यालय की अंजली कुमारी ने 91.8 प्रतिशत अंक लाकर टॉपर बनी, वहीं ऋषि राज 91 प्रतिशत अंक लाकर सेकेंड टॉपर रहा। कुमार ऋषभ ने 84 प्रतिशत, कुमारी अनुराधा 83.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चतुर्थ और मो. मोदिश इमाम मोबशशिर ने 82.4 प्रतिशत अंक लाकर पांचवा स्थान प्राप्त किया। डीएवी पब्लिक स्कूल में बारहवीं की परीक्षा में निशु ने सर्वाधिक 94.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। इसके अलावा मास्टर यशराज ने 94 प्रतिशत अंक लाकर द्वितीय व अमित कुमार ने 91.6 प्रतिशत अंक लाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। निशु व यशराज का साइंस स्ट्रीम में फिजिक्स, केमेस्ट्री व बायोलाजी विषय था जबकि अमित का फिजिक्स, केमेस्ट्री व गणित है। डीएवी में सूरज सिन्हा ने अंग्रेजी में 94, अमित कुमार ने गणित में 95, तन्मय राज ने फिजिक्स में 95, केमेस्ट्री में रुचि कुमारी, मास्टर यशराज व अमित कुमार ने 95, बायोलाजी में रुचि कुमारी ने 97, फिजिकल एजुकेशन में मृणाल राज ने 98 और इंफारमेशन टेक्नोलाजी में तन्मय राज ने 98 अंक प्राप्त किया। प्राचार्य नीरज कुमार सिंह ने बताया कि विद्यालय से 62 छात्र ने परीक्षा दिया था। इसमें शत प्रतिशत सफलता मिली। केंद्रीय विद्यालय की मैट्रिक में आकांक्षा ने प्राप्त किया 98 प्रतिशत अंक

सीबीएसई बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में केंद्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है। प्राचार्य ने बताया कि विद्यालय के 102 छात्रों ने परीक्षा दी थी। जिसमें शत प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल की। विद्यालय में आकांक्षा ने 98 प्रतिशत लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा सत्यम प्रसून ने 94.6 प्रतिशत अंक लाकर द्वितीय, लक्ष्य श्रीवास्तव ने 92.2 प्रतिशत अंक लाकर तृतीय, अभिजीत सावंत व हर्ष कुमार ने 94 प्रतिशत अंक लाकर चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।
डीएवी पब्लिक स्कूल में दसवीं की परीक्षा में आनंद अग्रवाल ने सर्वाधिक 98.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। इसके अलावा कुमार उत्कर्ष ने 98.4 प्रतिशत अंक लाकर द्वितीय व मेहुल राज ने 97.6 प्रतिशत अंक लाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य ने बताया कि विद्यालय से 269 छात्र-छात्रा ने परीक्षा दिया था। इसमें शत प्रतिशत सफलता मिली। चिकित्सक की पौत्री ने प्राप्त किया 95.4 प्रतिशत अंक
फोटो : 22 एसएएम 76
शहर के प्रोफेसर कालोनी निवासी डा. निलांबर झा की पौत्री रश्मि आनंद ने दसवीं में 95.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। वह डीएवी पब्लिक स्कूल की छात्रा है। उसने अंग्रेजी व संस्कृत में 97, साइंस में 96, सोशल साइंस में 94, गणित में 93 अंक प्राप्त किया।
सिटी सेंट्रल हाई स्कूल के दसवीं व बारहवीं के छात्रों ने मारी बाजी
फोटो : 79
समस्तीपुर : सिटी सेंट्रल हाई स्कूल समस्तीपुर के छात्रों ने भी सीबीएसई द्वारा जारी परिणाम में अपना जलवा बिखेरा। दसवीं बोर्ड की परीक्षा में मोहित कुमार को गणित विषय में 100 अंक मिला। इसके अलावा आकांक्षा कुमारी ने 97, स्पर्श ने 94.6,नितेश कुमार 94.4,आदित्य कुमार 93.2, कुमारी ²ष्टि 93, आर्यन राज 92, अमन कुमार 91.8, प्रिस कुमार 91.6, निकिता कुमारी 92.2, रागिनी कुमारी 92,सुमन कुमारी 90.6, आयुशवर्धन 90.2, तनया राज 90.2, अभय कुमार 90.2, रौशन कुमार 92.2, विवेक कुमार 91.8, •ौद 91.2, नितीश कुमार 90.2, अनुपम राज 91.8 फीसदी अंक प्राप्त किया। बारहवीं बोर्ड में सुहर्ष कुमार ने 92.4, आयुष राज 89.2, सुमन कुमार सिंह 83.6, अंबिका कुमारी 83.8 , अंजलि राज 83.4, आद्या शर्मा 83.4, दीपक कुमार 80,निखिल राज 79.8, शालू प्रिय 77.2, राहुल कुमार 77.2, अनूप कुमार 77.4, आरती कुमारी ने 74 फीसद अंक प्राप्त किया। निदेशक संजीव कुमार पाण्डेय, सी के ठाकुर, मनीष कुमार, निशांत कुमार, राधेश्याम ठाकुर, आशा कुमारी, कृतिका कुमारी ने छात्र - छात्राओं को पुरस्कृत किया।

अन्य समाचार