बिजली नहीं रहने से बैंक कार्य में आई बाधा

संवाद सूत्र, किशनपुर (सुपौल) : प्रखंड मुख्यालय स्थित स्टेट बैंक में बिजली के अभाव में बैंक के काम से आए ग्राहक को बेरंग वापस लौटना पड़ा। गुरुवार को मुख्यालय स्थित स्टेट बैंक में बिजली के अभाव में जमा निकासी करने आए ग्राहकों बिना काम कराए वापस लौटना पड़ा। इस संबंध में शाखा प्रबंधक कुंदन कुमार ने बताया कि शाखा में विद्युत आपूर्ति नहीं होने पर 17 जुलाई तक जेनरेटर से पावर सप्लाई मिला है। लेकिन 18 जुलाई से जेनरेटर मालिक द्वारा सप्लाई देने से मना कर दिया। जहां विद्युत आपूर्ति नहीं रहने पर शाखा में कार्यरत यूपीएस तीन घंटे तक पावर सप्लाई देने के चलते ग्राहकों का काम किया है। लेकिन अधिक देर तक विद्युत आपूर्ति नहीं होने के बाद परेशानी झेलनी पड़ती है। गुरुवार को 12 बजे के आसपास विद्युत आपूर्ति बंद होने पर जब तक यूपीएस काम किया तब तक ग्राहकों का काम किया गया। उसके बाद से काम बाधित है। इस संबंध में जब विद्युत विभाग के जेई से कहा गया कि फिलहाल शाखा में जेनरेटर सुविधा नहीं रहने के चलते तत्काल बिजली सुविधा बहाल किया जाए। जहां जेई द्वारा बताया कि 15 मिनट में बिजली आपूर्ति कर दी जाएगी। लेकिन कहीं कोई गड़बड़ी रहने के चलते बिजली के आंख मिचौनी के चलते ग्राहकों का काम बाधित रहा। वहीं शाखा में कार्यरत कर्मी ने भी बताया कि गर्मी में बिजली नहीं रहने से हम लोग भी बिना पंखा के काम करना पड़ा। जिसके चलते पसीना से लथपथ हैं। वहीं विद्युत के अभाव में शाखा में लेन देन का काम बंद है।

भीमशंकर महादेव मंदिर के आय-व्यय को नहीं किया जा रहा सार्वजनिक यह भी पढ़ें
वहीं जेनरेटर मालिक उमेश चौधरी ने बताया कि जेनरेटर का 13 महीना से एग्रीमेंट नहीं हुआ है। कई बार कहने पर भी न तो रेट बढ़ाया गया और न हीं एग्रीमेंट हुआ। जिसके चलते जेनरेटर सुविधा बंद कर दिया गया है। इस बाबत विद्युत विभाग के कनीय अभियंता अजय कुमार ने बताया कि लाइन में कहीं फाल्ट है। जिसे खोजा जा रहा है। फाल्ट ठीक करने के बाद विद्युत सेवा बहाल कर दी जाएगी।

अन्य समाचार