सीबीएससी 10 वीं व 12 वीं में हेलेंस स्कूल के बच्चों ने लहराया परचम

सीतामढ़ी। शहर के गौरव कहे जाने वाले हेलेंस स्कूल के बच्चों ने इस बार भी सीबीएससी 10 वीं व 12 वीं के बच्चों ने सफलता का परचम लहराया है।

शुक्रवार को पूरे दिन विद्यालय परिसर में उत्साह का माहौल बना रहा। 12 वीं में विज्ञान, कला एवं वाणिज्य संकाय में बच्चों ने बेहतर प्रदशन कर सफलता अर्जित की है। स्कूल के 245 बच्चे प्रथम श्रेणी, 3 बच्चें द्वितीय श्रेणी से पास किया। 104 बच्चें डिस्टिशन मार्कस से उत्तिर्ण किए। 13 बच्चें 90 प्रतिशत, 47 बच्चें 80 प्रतिशत, 44 बच्चें 75 प्रतिशत, 59 बच्चें 70 प्रतिशत व 82 बच्चें 60 प्रतिशत से उपर अंक प्राप्त किए। कला संकाय में राजा कुमार को 94.6 प्रतिशत, सिमरन कुमारी को 93.2 प्रतिशत एंव प्रिया प्रगति को 90.8 प्रतिशत अंक मिले। वाणिज्य संकाय में आदित्य रंजन 90.4 एंव अंकित राज 90.8 प्रतिशत अंक प्रप्त किए। विज्ञान संकाय में कशिश कनक को 92.2, आयुष राज व मेघा कुमारी को 91.6 प्रतिशत, कुंदन कुमार को 91.2, आदित्य कुमार व साक्षी कुमारी को 90.8, पार्थ को 90.6 व साक्षी केशरी को 90 प्रतिश अंक मिले। इसी प्रकार 10 वीं सीबीएससी परीक्षा में इस स्कूल के 180 छात्र- छात्राएं प्रथम श्रेणी से उत्ति्ण किए। 25 बच्चे को 90 प्रतिशत से उपर, 53 बच्चे को 80 प्रतिशत से उपर, 25 बच्चों को 75 प्रतिशत से उपर 28 बच्चें को 70 प्रतिशत से उपर एंव 49 बच्चें को 60 प्रतिशत से उपर अंक प्राप्त हुए। उत्कृषट प्रर्दशन करने वालों में ए‌र्श्वर्य सिंह 96.2, आदित्य वर्मा 95.2, हिमांशु कुमार 94.8, निशांत राज 94.6, रौनक कुमार 94.2, काजल कुमारी व कासिफ इकबाल 94, रितिका 93.8, आदित्य राज 93.6, अनिश कुमार 93.2, सिमांत 92.8, सुहानी कुमारी 92.6, आर्दश कुमार 92.4, कुंदन कुमार 92.2, आर्यन भारती 91.6, गुड्डू कुमार 91.4, निखिल व ऋषिभ कुमार 91.2, शिजल कुमार 90.2, उ‌र्त्कश वैभव व आशिष राज ने 90 प्रतिशत अंक प्रात्त कर सफलता पाई है। हेलेंस स्कूल की प्रचार्य चंदा सिन्हा व निदेशक संजय सिंह ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

अन्य समाचार