कई स्वास्थ्य प्रबंधक व सामुदायिक उत्प्रेरक हुए स्थानांतरित

जागरण संवाददाता, सुपौल: जिले के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में पदस्थापित स्वास्थ्य प्रबंधक एवं सामुदायिक उत्प्रेरक (आशा) के साथ-साथ लेखा प्रबंधक तथा अनुश्रवण एवं मूल्याकन सहायक सह डाटा इंट्री आपरेटर का एक संस्थान से दूसरे संस्थान स्थानांतरित किया गया है। इस बाबत जिलाधिकारी सह अध्यक्ष, जिला स्वास्थ्य समिति, सुपौल के द्वारा जारी आदेश के अनुसार अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज (संप्रति सदर अस्पताल सुपौल) के स्वास्थ्य प्रबंधक अभिलाष वर्मा को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र किशनपुर स्थानांतरित किया गया है। हालांकि, इन्हें सदर अस्पताल, सुपौल में अगले आदेश तक के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है। सदर प्रखंड सुपौल (संप्रति अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज) के स्वास्थ्य प्रबंधक प्रेमचंद्र रंजन को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मरौना, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र किसनपुर के स्वास्थ्य प्रबंधक सुजीत कुमार पंकज को सदर प्रखंड सुपौल तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निर्मली के स्वास्थ्य प्रबंधक मु. एस अदीब अहमद को रेफरल अस्पताल त्रिवेणीगंज स्थानांतरित किया गया है। वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मरौना के स्वास्थ्य प्रबंधक मु. हसीबुर रहमान का स्थानांतरण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरा किया गया है जो प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक पिपरा के भी अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे। इसके अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरा के स्वास्थ्य प्रबंधक रविद्र नाथ शर्मा का स्थानांतरण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छातापुर किया गया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छातापुर के स्वास्थ्य प्रबंधक मु. नोमान अहमद का स्थानांतरण रेफरल अस्पताल राघोपुर किया गया है जो प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक राघोपुर के भी अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतागंज के स्वास्थ्य प्रबंधक विवेक रंजन का स्थानांतरण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसंतपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसंतपुर के स्वास्थ्य प्रबंधक रतीश कुमार झा का स्थानांतरण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापगंज किया गया है तथा स्वास्थ्य प्रबंधक डा. ओम प्रकाश का पदस्थापन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ़-भपटियाही में किया गया है। इसके अतिरिक्त रेफरल अस्पताल राघोपुर के स्वास्थ्य प्रबंधक मुकेश कुमार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निर्मली स्थानांतरित किया गया है जो प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक निर्मली के भी अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे। सामुदायिक उत्प्रेरक (आशा) के तहत अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज में पदस्थापित आदित्य कुमार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसंतपुर, सदर प्रखंड, सुपौल में पदस्थापित हरिवंश सिंह को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र किसनपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र किसनपुर में पदस्थापित लाल दास को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छातापुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निर्मली में पदस्थापित रूमिला गौतम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ़-भपटियाही, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरा में पदस्थापित रश्मि कुमारी को सदर प्रखंड सुपौल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद छातापुर में पदस्थापित रंजीत कुमार सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापगंज, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रतापगंज में पदस्थापित पूजा कुमारी को प्राथमिक अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ़-भपटियाही में पदस्थापित प्रफुल्ल प्रियदर्शी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मरौना स्थानांतरित किया गया है। इसके साथ ही 10 लेखा प्रबंधक एवं 10 अनुश्रवण एवं मूल्याकंन सह डाटा इंट्री आपरेटर का भी स्थानांतरण किया गया है। सबों को नवपदस्थापित पद का प्रभार अधिकतम एक सप्ताह के अंदर ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है।

भीमशंकर महादेव मंदिर के आय-व्यय को नहीं किया जा रहा सार्वजनिक यह भी पढ़ें

अन्य समाचार