जेल से छूटकर आया गांव के ही शिवम ने अपने दोस्त लल्लू के साथ मिलकर रमेश मंडल को मारी गोली

बथनाहा (सीतामढ़ी)। थाना क्षेत्र के मझौलिया गांव के वार्ड-9 में अपने दरवाजे पर बैठे रमेश मंडल (50 वर्ष) की हत्या के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। मृतक के बड़े भाई हरिशन्द्र मंडल के बयान के आधार पर गांव के ही दो युवकों के विरूद्ध केस दर्ज किया गया है। सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार के अनुसार, मझौलिया निवासी सुरेंद्र सिंह के पुत्र शिवम कुमार एवं स्व. लड्डू मिश्र के पुत्र लल्लू को आरोपित किया गया है। शिवम इसी साल आदर्श नगर मोहल्ले में बर्थडे के मौके पर फायरिग करने के केस में जेल से अभी अभी छूटकर आया है। एसडीपीओ ने बताया कि रमेश मंडल से पैसे के विवाद में उसके साथ बातचीत करते हुए उसने गोली चला दी। दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। गौरतलब है कि रमेश मंडल अविवाहित थे। इस कारण आरोपित उनसे अक्सर पैसे मांगकर खाते-पीते रहते थे। कहते थे कि आप तो अविवाहित हैं पैसे का क्या करेंगे। रमेश मंडल यहां अपने ननिहाल में रहते थे। उनके चार भाई भी साथ लंबे अर्से से रह रहे हैं। गुरुवार शाम अपने दरवाजे पर बैठे थे तभी दोनों आरोपी आए और बात-बात में गोली मार दी। रमेश मंडल ने दम तोड़ दिया। मृतक की भाभी गोदावरी देवी घटना के दौरान ही चीख-चीखकर आरोपियों के नाम कह रही थी। यह भी कह रही थी कि दोनों गांव के ही हैं। उन्हीं ने गोली मारी है। थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है।


रसोइया की हत्या से गम व गुस्सा, जिला मध्याह्न भोजन रसोइया संघ आक्रोशित
जिला मध्यान भोजन रसोइया संघ के सदस्यों ने रमेश मंडल की हत्या पर गहरा दुख व आक्रोश व्यक्त किया है। नगर उद्यान में जिलाध्यक्ष श्यामनंदन चौधरी की अध्यक्षता में बैठक कर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की। बथनाहा प्रखंड के मध्य विद्यालय मझौलिया में एमडीएम रसोइया पद पर रमेश मंडल कार्यरत थे। बैठक में अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी, स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा देने, मृतक के आश्रितों को सरकारी लाभ देने की मांग की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि दो दिनों के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो निर्णायक आंदोलन किया जाएगा। बैठक में प्रदेश प्रभारी प्रदीप राय, नवल मंडल, अमीरूल हक, कामिनी देवी रीता देवी मंजू देवी अनिला देवी सुनीता देवी राजकली देवी सहित दर्जनों रसोइया मौजूद थे।

अन्य समाचार