सरस्वती शिशु मंदिर के शिवम ने 98.4 प्रतिशत ला बढ़ाया मान

जागरण संवाददाता, औरंगाबाद : सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षा में सफलता का झंड बुलंद किया है। विद्यालय का परिणाम बेहतर रहा है। एक भी छात्र असफल नहीं हुए हैं। 21 छात्र-छात्राओं को 90 प्रतिशत से अधिक अंक मिले हैं। विद्यालय के शिवम पाठक ने 98.4 प्रतिशत अंक लार सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। 47 से अधिक छात्रों को 80 से 89 प्रतिशत अंक मिले हैं। शिवम को गणित में 100 में 100, रितिका को विज्ञान में 100 में 100 अंक और प्रसून प्रियदर्शी को सामाजिक विज्ञान में 100 में 99 अंक मिले हैं। विद्यालय में शनिवार को जश्न का माहौल रहा। प्रधानाचार्य सुमंत कुमार सिंह, राजीव रंजन पाठक ने बताया कि विद्यालय के 47 छात्रों को 80 से 89 प्रतिशत अंक मिले हैं। 66 छात्रों को 70 से 79 प्रतिशत अंक मिले हैं। 88 छात्र-छात्राओं को 60 से 69 प्रतिशत अंक मिले हैं। 65 छात्रों को 50 से 59 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। मात्र 16 छात्रों को 50 प्रतिशत से कम अंक मिले हैं। एक भी छात्र फेल नहीं हुए हैं। दो छात्रों ने परीक्षा में हिस्सा नहीं लिया था। कुल 305 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया था। शिक्षक अरीनारायण सिंह, ब्रजेश कुमार मिश्रा, रवि रंजन, राकेश कुमार पांडेय, संजय नवनीत ने कहा कि छात्र-छात्राओं की सफलता पर हमें गर्व है। विद्यालय के छात्रों ने हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन किया है। प्रधानाचार्य ने कहा कि शिवम ने 98.4 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय का सम्मान बढ़ाया है। आगे इससे बेहतर परिणाम आएगा।


अन्य समाचार