महिला से पुलिस अधिकारी का दु‌र्व्यवहार, जांच शुरू

संसू, सत्तरकटैया (सहरसा) : बिहरा पुलिस द्वारा छापेमारी के दौरान महिला के साथ दु‌र्व्यवहार करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस दु‌र्व्यवहार से परेशान रकिया पंचायत के मकुना के पीड़ित ने पुलिस उपमहानिरीक्षक कोसी प्रक्षेत्र सहरसा से न्याय की गुहार लगाई है।

डीआइजी के नाम प्रेषित आवेदन में मकुना के निवासी मंतोष कुमार यादव ने कहा है कि शनिवार की सुबह तकरीबन चार बजे बिहरा थाना में पदस्थापित एएसआई जितेन्द्र कुमार पांडेय पुलिस बल के साथ मकुना गांव में देसी शराब बनाने वालों के ठिकानों पर छापेमारी कर रहे थे। पुलिस को देखकर शराब बनाने वाला तो भाग गया जब उनको कुछ हाथ नहीं लगा तो वे मेरे घर जबरन घुस गए। मेरी पत्नी अंशु देवी अपने बच्चों के साथ सो रही थी। अभद्र व्यवहार करते हुए गाड़ी में बैठाने लगे। हल्ला सुन दूसरे कमरे में सो रहे मेरा भाई संतोष यादव ने जब इस मामले में पुलिस से जानकारी लेने का प्रयास किया तो पत्नी को छोड़ उसे मारपीट करते जबरन गाड़ी में बैठाकर थाना लेकर चले गए। आवेदन में पुलिस पदाधिकारी पर शराब के नशे में छापेमारी करने का आरोप लगाया गया है। वहीं दूसरी ओर एएसआई जितेन्द्र कुमार पांडेय ने उक्त आरोप को निराधार बताते हुए कहा कि शराब तस्कर दिलीप यादव एवं मंतोष यादव दोनों का एक ही आंगन में दो अलग-अलग घर है। छापेमारी के दौरान उस आंगन से शराब निर्माण की सामग्री बरामद भी की गयी है। इसी दौरान उनके घर की भी तलाशी ली गई। इस मामले में थानाध्यक्ष अकमल हुसैन ने अपनी अनभिज्ञता जताते हुए अबतक किसी के द्वारा कोई शिकायत नहीं किए जाने की बात कही। इस मामले में डीआइजी ने मामले की जांच का निर्देश पुलिस अधीक्षक को दिया है।

अन्य समाचार