जंतर मंतर दिल्ली में धरना देंगे बीएनएमयू के शिक्षक

संवाद सूत्र, सिंहेश्वर(मधेपुरा) : अखिल भारतीय विश्वविद्यालय व महाविद्यालय शिक्षक महासंघ व बिहार राज्य विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के आह्वान पर तीन अगस्त को जंतर मंतर नई दिल्ली में निर्धारित धरना प्रदर्शन में बीएनएमयू के शिक्षक शामिल लेंगे। उक्त आशय की जानकारी देते हुए बीएन मंडल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के महासचिव अशोक कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के आह्वान पर नई शिक्षा नीति 2020 को वापस लेने व शिक्षक हितों से संबंधित विभिन्न मांगों के समर्थन में संसद के मानसून सत्र के बीच नई दिल्ली के जंतर मंतर पर विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया है। इसमें मुख्य रूप से नई शिक्षा नीति 2020 को निरस्त करने, पुरानी पेंशन योजना को बहाल करना,


राष्ट्रीय स्तर पर अवकाश प्राप्त शिक्षकों के लिए समान पेंशन योजना बहाल करना, सभी कार्यरत व अवकाश प्राप्त शिक्षकों को सातवें पुनरीक्षित वेतनमान का एक समान लाभ प्रदान करना, सभी पेंशन धारी शिक्षकों को चिकित्सा योजना का लाभ प्रदान करना, शैक्षणिक उन्नयन योजना के तहत प्रोन्नति में पीएचडी की उपाधि को अनिवार्यता को खत्म करना, रिफ्रेशर तथा ओरियंटेशन कोर्स की अनिवार्यता को 31 दिसंबर 2022 तक विस्तारित करना, राष्ट्रीय जीडीपी का दस प्रतिशत राशि को शिक्षा पर खर्च करना, सरकारी संस्थानों के मजबूती व माननीय इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायादेश 2015 को लागू करना, सरकारी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने, मिश्रित करने आदि नीति पर अविलंब रोक लगाना, ईसीसीई से पीजी तक शिक्षा के मौलिक अधिकार को लागू करना तदर्थ शिक्षकों, अतिथि शिक्षकों, अंशकालिक शिक्षकों आदि की सेवा का स्थायीकरण करने सहित अन्य मांग शामिल है।

अन्य समाचार