जिले को मिला 22 नया पंचायत सचिव, 28 तक करेंगे योगदान

संवाद सहयोगी, लखीसराय। राज्य के पंचायती राज विभाग द्वारा लंबे अंतराल के बाद पंचायत सचिव की बहाली की गई है। लखीसराय जिले को भी विभाग ने 22 नया पंचायत सचिव उपलब्ध कराया है। इन सभी पंचायत सचिव की बहाली बिहार चयन आयोग द्वारा की गई है।

लखीसराय जिले में योगदान के बाद जिला पंचायत राज पदाधिकारी सुनील कुमार एवं वरीय उप समाहर्ता प्रिया कुमारी की देखरेख में सभी पंचायत सचिवों के प्रमाण पत्र का सत्यापन किया गया। प्रमाण पत्र के सत्यापन के बाद जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने 28 जुलाई तक सभी नए पंचायत सचिवों को जिला पंचायत कार्यालय में योगदान करने का आदेश दिया है। जानकारी हो कि 22 नए पंचायत सचिवों में एकमात्र सासाराम जिले की महिला पंचायत सचिव पूजा कुमारी शामिल है। अब तक पूजा सहित तीन पंचायत सचिवों ने योगदान कर लिया है । जिले को मिला 22 नए पंचायत सचिव

मुजफ्फरपुर के अरुण कुमार और बबलू कुमार, भागलपुर के मुकेश कुमार, पूर्वी चंपारण के हीरालाल पंडित, कैमूर जिला के सुनील कुमार प्रजापति एवं मिथलेश प्रसाद, नालंदा जिला के परमानंद पंडित, अविनाश कुमार और सोनू कुमार, मधुबनी के हरिनंदन प्रसाद और रंजीत कुमार साह, अरबल के राज किशोर पंडित, समस्तीपुर के दिवाकर कुमार और मेघन पासवान, औरंगाबाद के पप्पू कुमार, सारण के सौरभ कुमार, रोहतास की पूजा कुमारी और मुन्ना कुमार, जमुई के जितेंद कुमार वर्मा, रोहतास के भूपेंद्र प्रसाद, पटना के पप्पू कुमार शामिल हैं। नए सचिव के आने से पंचायतों में बढ़ेगी विकास की गाड़ी
बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रथम इंटर स्तरीय परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों में से जिले को 22 पंचायत सचिव मिले हैं। उनके शैक्षणिक प्रमाण-पत्रों की जांच जिला स्तर पर कर ली गई है। सभी सचिवों को 28 जुलाई तक योगदान करने का आदेश दिया गया है। जिले में पिछले कई वर्षों से पंचायत सचिवों का पद रिक्त पड़ा था। जिसके कारण विकास कार्य भी प्रभावित था। एक-एक पंचायत सचिव के जिम्मे में कई ग्राम पंचायतों का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था। नए पंचायत सचिवों के योगदान के बाद पंचायतों में विकास की गाड़ी तेजी से आगे बढ़ेगी।
सुनील कुमार, डीपीआरओ, लखीसराय।

अन्य समाचार