अपशिष्ट प्रबंधन ईकाई की शुरूआत करने वाला जिले का पहला पंचायत बना गम्हरिया

अपशिष्ट प्रबंधन का डीडीसी ने किया शुभारंभ

सूखा व गीले कचरे के लिए दिए जांएगे दो डस्टबीन
डोर-टू-डोर होगा कचरे का उठाव
लोगों से यत्र-तत्र कचरा नहीं फेंकने की अपील
संवाद सूत्र, गम्हरिया (मधेपुरा): प्रखंड के सदर पंचायत गम्हरिया में में शनिवार को उप विकास आयुक्त नितीन कुमार सिंह, बीडीओ अलीषा कुमारी एवं ग्राम पंचायत के मुखिया सरिता देवी ने अपशिष्ट प्रबंधन ईकाई का संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। शनिवार को अपशिष्ट प्रबंधन ईकाई की शुरुआत होने के बाद गम्हरिया पंचायत जिले का पहला कचरा प्रबंधन सह अपशिष्ट प्रबंधन पहला पंचायत बन गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपविकास आयुक्त नितीन कुमार सिंह ने कहा कि कचरा का प्रबंधन जन जागरुकता के बाद ही सफल हो पाएगा। स्वच्छ समाज के निर्माण के लिए सबों का योगदान आवश्यक है। उन्होंने बताया कि कचरे के प्रबंधन के लिए पंचायत के प्रत्येक परिवार को सूखा एवं गीला कचरा के लिए दो डस्टबीन दी जाएगी। इसमें लोग अपने घरों में होने वाले सूखे या गीले कचरे को अलग-अलग डस्टबीन में रखेंगे। इससे कचरे के प्रबंधन में सहायता मिलेगी। उन्होंने बताया कि स्वच्छता कर्मी लोगों के द्वारा डस्टबीन में जमा किए गए कचरे को आपके द्वार से उठाकर ले जाएंगे। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी अलीषा कुमारी ने कहा कचरे को कहीं भी फेंक देने कचरे के प्रबंधन में काफी परेशानी होती है। इसलिए विभाग के द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले डस्टबीन में ही कचरा रखें। उन्होंने बताया कि यत्र तत्र कचरे फेंकने से उसके गलने से गंभीर बीमारियां उत्पन्न होती है। इसके लिए उन्होंने प्रत्येक लोगों को अपशिष्ट प्रबंधन में अपना योगदान देने को कहा। साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि कचरा प्रबंधन के लिए गम्हरिया में शुरुआत किए जाने के बाद क्षेत्र में अपशिष्ट प्रबंधन के लिए हर वार्ड में ठेला पर स्वच्छता कर्मियों के द्वारा डोर-टू-डोर कचरा उठाया जाएगा। मुखिया सरिता देवी ने कहा स्वस्थ समाज के निर्माण लिए स्वच्छता जरूरी है। उन्होंने लोगों से आसपास को स्वच्द बनाए रखने के लिए यत्र तत्र कचरा नहीं फेंकने की अपील की। मौके पर जिला समन्वयक ऋषि कुमार, डीपीओ मनरेगा मनीष अखौडी, अंचलाधिकारी बुच्ची कुमारी, सीडीपीओ चन्द्रकला, कार्यक्रम पदाधिकारी रजनीश कुमार, बीएओ पवन कुमार, बीसी अभिषेक कुमार, जीविका के बीपीएम मुकूंद कुमार सिंह, धर्मेन्द्र कुमार सिंह, सरपंच अनिल कुमार सिंह, उपमुखिया राजेश कुमार दास, पुर्व मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष मनोज कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

-

अन्य समाचार