मैं भी किसान का बेटा हूं और किसानों के दर्द से अवगत हूं : रविरंजन

संसू., सूर्यगढ़ा (लखीसराय)। शनिवार को टाल फसल सुरक्षा समिति टाल बंशीपुर-कोनीपार-बाकरचक का दूसरा स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष श्री कृष्णचंद्र महतो तथा संचालन महासचिव संदेश पटेल ने किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष रविरंजन कुमार उर्फ टनटन सिंह, डा उदय शंकर, अरमा पंचायत के पूर्व मुखिया प्रताप नारायण सिंह, किसान बनारसी महतो, समिति के अध्यक्ष कृष्णचंद्र महतो, उपाध्यक्ष सच्चिदानंद सिंह, मनीष कुमार, दिनेश प्रसाद दिवाकर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। समिति के संस्थापक अध्यक्ष रहे कैलाशपति महतो के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कैलाश महतो के द्वारा स्थापित समिति के सिद्धांतों को अपने जीवन में उतारने की बात कही। इस अवसर पर कार्यकारिणी सदस्यों के द्वारा आगत अतिथियों को अंग वस्त्र और फूल माला से सम्मानित किया गया। समिति ने तीनों गांवों के तीन-तीन किसानों व एक-एक युवा किसान के अलावा फसल रक्षकों को माथे पर पगड़ी बांध कर सम्मानित किया। कार्यक्रम की शुरूआत संगीत शिक्षक अरविद कुमार और पंकज सहनी की संगीत टोली में शामिल गायिका जागृति कुमारी, प्रीति कुमारी, प्राची आनंद, लकी आनंद के स्वागत गीत, लोक गीत, भजन, राष्ट्रीय गीत से किया गया। जिला परिषद अध्यक्ष रविरंजन कुमार उर्फ टनटन सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि मैं भी किसान का बेटा हूं और किसानों के दर्द से अवगत हूं। समिति के सदस्यों को आश्वस्त किया कि मैं आपके साथ हूं। मौके पर सचिव अनिल सहनी, अवध किशोर, विष्णुदेव महतो, राजाराम महतो, सुबोध कुमार, रोहित कुमार, अनिल कुमार चौहान, मनोहर वर्मा, मंटु कुमार, कुमोद कुमार, सरमित कुमार, दिनेश कुमार, कुंदन कुमार, पंसस प्रदीप कुमार, अवध किशोर, कमलेश्वरी महतो, तारणी महतो, प्रोफेसर अरविद कुमार, विपिन बिहारी आदि ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए।

अन्य समाचार