प्रभारी प्रधानाध्यापक पर अवैध वसूली का आरोप लगा छात्र एवं अभिभावकों ने काटा बवाल

संवाद सूत्र, पहाड़कट्टा (किशनगंज) : बुढ़नई पंचायत स्थित उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बोचनई गंजाबाड़ी के प्रभारी प्रधानाध्यापक अलाउद्दीन पर छात्र एवं अभिभावकों से नामांकन व विद्यालय परित्याग पत्र में अवैध वसूली का आरोप लगाकर विद्यालय के छात्र छात्राओं सहित अभिभावकों ने जमकर बवाल काटा।

ग्रामीणों के मुताबिक उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अलाउद्दीन के द्वारा विद्यालय में चल रहे नवीं क्लास के नामांकन शुल्क में 200 रुपये से लेकर 400 रुपये तक अधिक लिया जा रहा है। हाल ही में विद्यालय में नामांकित नौवीं क्लास के छात्र-छात्राओं में से विक्की हरिजन, रबीउल, तैयब आलम, मु.दिलशाद, मु. हसन आदि ने बताया कि हम सभी से 550 से 750 रुपये नामांकन में लिया गया है। विद्यालय में ऐसे अब तक 106 छात्र छात्राओं नामांकन हुआ है जिनसे निर्धारित राशि से अधिक रुपये लिए गए हैं। वहीं विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र के नाम पर 200 रुपये कर छात्रों से लेने का आरोप लगाया गया है। उक्त तमाम मामले तब तूल पकड़ी जब बगल के ही विद्यालय में सामान्य कोटि के छात्रों से नामांकन में 450 रुपये तथा आरक्षण कोटि के छात्रों से 350 रुपये लिए जा रहे थे। ग्रामीण महिला जहानूर खातून बताती है कि जब मैं अपने बेटे तैयब का नामांकन कराने स्कूल गई तो हेड मास्टर ने मुझसे कहा कि जगह खाली नहीं है बोलकर मार्केट चला गया। एक घंटे के बाद वापस आकर बोला कितने पैसे लाए हो तो मैंने 500 रुपये दिया तो उन्होंने मना कर दिया और कहा कि 750 रुपये लगेंगे वरना नामांकन नहीं होगा। मैं किसी दूसरे से 250 रुपये उधार लेकर हेडमास्टर को 750 रुपये दी तब मेरे बेटे का नामांकन हुआ। प्रभारी प्रधान शिक्षक के इस रवैये से आहत अभिभावक और छात्र-छात्राएं प्रभारी प्रधान शिक्षक के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी से कार्रवाई की मांग की है। इधर छात्र-छात्राओं से तय शुल्क से अधिक पैसे लिए जाने की सूचना पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमकुम मलिक ने बताया कि स्थलीय निरीक्षण कर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
प्रभारी प्रधानाध्यापक पर अवैध वसूली का आरोप लगा छात्र एवं अभिभावकों ने काटा बवाल यह भी पढ़ें

अन्य समाचार