स्टेशन से बाहर निकल गई शराब की खेप, रेल पुलिस को भनक तक नहीं, जमालपुर पुलिस ने दबोचा



संवाद सूत्र,जमालपुर(मुंगेर) : रेल पुलिस शराब की तस्करी पर रोक लगाने को लेकर तरह-तरह के हथकंडे अपनाने की बात करती है, पर तस्कर नाक के नीचे से शराब लेकर निकल रहे हैं। रेल पुलिस को भनक तक नहीं लग रही है। शनिवार को कुछ ऐसा ही मामला सामने आया। हावड़ा से गया जा रही ट्रेन से तस्कर शराब की बड़ी खेप लेकर जमालपुर स्टेशन उतरे। शराब के साथ तस्कर ट्रेन से लेकर स्टेशन परिसर से बाहर निकल गए, पर रेल पुलिस को जानकारी तक नहीं लगी। तस्करों को जमालपुर पुलिस ने नाटकीय ढंग से दबोच लिया। थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार ने बताया शराब की बड़ी खेप 13023 हावड़ा गया एक्सप्रेस से उतरने की सूचना थी। जुबली वेल चौक पर पुलिस बल को तैनात किया गया था। तस्कर स्टेशन से जैसे ही जुबली बेल की तरफ निकला। पुलिस ने पूछताछ के दौरान शराब के साथ दो तस्करों को दबोच लिया। थानाध्यक्ष ने बताया तस्करों के पास से 65 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है। तस्कर नया रामनगर थाना क्षेत्र के पाटत के प्रवीण कुमार व आशुतोष कुमार को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया। ------------------------ जीआरपी का खुफिया तंत्र फेल हावड़ा-गया एक्सप्रेस से उतरकर 65 बोतल अंग्रेजी शराब लेकर स्टेशन से जुबली वेल तक पहुंचना और जमालपुर पुलिस द्वारा तस्करों को गिरफ्तार करना। रेल पुलिस की बड़ी विफलता है। साफ जाहिर है कि कहीं न कहीं रेल पुलिस का सूचना तंत्र पूरी तरह कमजोर हो गया है। रेल पुलिस स्टेशन पर जांच करती तो शायद तस्कर पकड़े जाते, पर रेल पुलिस ने ऐसा नहीं किया।

अन्य समाचार