अनुराग प्रकरण में जल्द फैसला आने की उम्मीद

-बुधवार से हाइकोर्ट में लगातार हो रही सुनवाई, सीआइडी ने समर्पित की जांच रिपोर्ट -वर्ष 2020 में बड़ी दुर्गा मां के विसर्जन के दौरान हुआ था हादसा ----------------------------- संवाद सूत्र, मुंगेर : 2020 में बडी़ दुर्गा पूजा विसर्जन यात्रा के दौरान हुए गोलीकांड में युवा अनुराग पोद्दार की मौत हो गई थी। इस प्रकरण में जल्द फैसला आने की उम्मीद है। हाइकोर्ट के न्यायाधीश राजीव रंजन प्रसाद की अदालत में अनुराग मामले मामले में बुधवार से सुनवाई हो रही है। छह जुलाई 2022 को सीआइडी की ओर से समर्पित प्रगति जांच रिपोर्ट पर न्यायालय ने नाराजगी व्यक्त करते हुए पारदर्शी जांच रिपोर्ट देने का आदेश दिया था। इस बीच 12 जुलाई को सीआइडी ने बंद लिफाफे में जांच रिपोर्ट समर्पित किया। 19 जुलाई को न्यायालय ने प्रगति जांच रिपोर्ट का अवलोकन कर रेगुलर सुनवाई का आदेश दिया गया है। ------------------- एसपी पर गिरी थी गाज विधानसभा चुनाव के समय हुए मामले में तत्कालीन एसपी लिपी सिंह और जिलाधिकारी को हटा दिया गया था। अधिवक्ता ओम प्रकाश पोद्दार ने उम्मीद जताई है कि इस हाइप्रोफाइल मामलें में हाइकोर्ट में जल्द ही गुनाहगार बेनकाब होंगे। --------------------- अप्रैल माह में अस्पताल पहुंची थी टीम इस मामले की जांच करने के लिए अप्रैल माह में सीआइडी की टीम सदर अस्पताल पहुंची थी। सदर अस्पताल में अनुराग का पोस्टमार्टम रिपोर्ट की जांच की। टीम गोलीबारी में जख्मी हुए आधा दर्जन लोगों के बारे में भी जानकारी ली थी। टीम पोस्टमार्टम रिपोर्ट ले गई थी। इससे पहले भी 25 जनवरी को सीआइडी की टीम मुंगेर पहुंची थी। जिस जगह पर गोलियां चली थी और अनुराग की मौत हुई थी पूरे घटनास्थल का सीआइडी की टीम ने सीन रिक्रिएशन किया था।


अन्य समाचार