एक नजर की दूसरी फाइल

खुशी का इजहार

संवाद सूत्र, राघोपुर (सुपौल) : द्रौपदी मुर्मू को देश के 15वें राष्ट्रपति के रूप में चुने जाने पर स्थानीय एनडीए कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार किया है। मौके पर डा. कमल प्रसाद यादव, बैजनाथ प्रसाद भगत एवं कई नेताओं ने कहा कि उन्होंने झारखंड के राज्यपाल के रूप में कार्यकाल को पूरा किया एवं आदिवासी समाज के लिए सकारात्मक कार्य का संपादन किया। अब देश की राष्ट्रपति बनी। खुशी का इजहार करने वालों में सचिन माधो गरिया, नूर आलम, पूनम देवी, बैद्यनाथ प्रसाद रोशन, महेंद्र प्रसाद गुप्ता, शशि सिंह, सियाराम भगत, मनोज यादव, उमेश गुप्ता, दिलीप पूर्वे, विभास यादव, विश्वजीत भगत, विपिन शाह, मु. अकरम राजा, अभिनंदन दास, अनुराग जायसवाल, संजय सेन आदि शामिल है। ------------------------------

खुशी की लहर संवाद सूत्र, पिपरा (सुपौल) : द्रौपदी मुर्मू का राष्ट्रपति पद पर चयन की घोषणा बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। कार्यकर्ताओं ने महावीर मंदिर के समीप शनिवार की संध्या राष्ट्रीय ध्वज के साथ मंदिर परिसर में 151 दीए जलाकर खुशियां मनाई। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राजकुमार पौदार, जिला महामंत्री मनोज सिंह, प्रमोद खान, नटवर कामत, शत्रुघ्न रत्न आदि उपस्थित थे।
------------------------------- पप्पू कुशवाहा को प्रदेश सचिव बनाने पर जताई खुशी
संवाद सूत्र, करजाईन बाजार (सुपौल) : जनता दल यू के कार्यकर्ता पप्पू कुशवाहा को बिहार प्रदेश जनता दल (यू) युवा प्रकोष्ठ का प्रदेश सचिव बनाए जाने पर क्षेत्र के जदयू नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार करते हुए बिहार प्रदेश युवा जदयू के अध्यक्ष दिव्यांशु भारद्वाज सहित पार्टी के शीर्ष नेताओं का आभार जताया है। पप्पू कुशवाहा को प्रदेश सचिव बनाए जाने पर जदयू के वरिष्ठ नेता रामलखन मेहता, बसंतपुर प्रखंड जदयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष जागेश्वर मेहता, रामकिशोर मेहता, रतनपुर मुखिया संतोष मेहता, प्रशांत कुमार, रामचंद्र मेहता, विनोद कुमार मेहता सहित अन्य कहा कि उन्हें प्रदेश सचिव बनाए जाने से जदयू संगठन में काफी मजबूती मिलेगी। वे पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता हैं। शुरुआती दिनों से ही छात्र राजनीति से समाजसेवा व सक्रिय राजनीति में काफी अग्रसर रहे।

अन्य समाचार