शिक्षा ऋण के लिए छात्र-छात्राओं को करें जागरूक: डीएम

संस, सहरसा: शनिवार को जिलाधिकारी आनंद शर्मा की अध्यक्षता में सात निश्चय योजनाओं के तहत डीआरसीसी से संचालित आर्थिक हल- युवाओं के बल योजना की समीक्षा की गई। डीएम ने छात्र- छात्राओं को लाभांवित करने के लिए जागरूकता पर विशेष बल दिया। डीएम ने बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में दिए आवेदनों के लिए विद्यार्थियों के अभिभावकों से संपर्क करने के लिए हर मंगलवार को संस्थानों में बैठक आयोजित किए जाने का निर्देश दिया। योजनाओं से लाभांवित करने के फोकानियां एवं संस्कृत विद्यालय के छात्र- छात्राओं से भी संपर्क करने का निर्देश दिया गया। बिहार स्टूडेंट क्रडिट कार्ड योजना में आवेदनों के वृद्धि के लिए सभी कालेजों के प्रचार्यों को पत्र प्रेषित करने पर बल दिया गया।


-------------------
निर्वाचन की तरह पूरा किया जाएगा जातिगत गणना कार्य
---
सहरसा: जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में उनके कार्यालय वेश्म में जाति आधारित जनगणना की समीक्षात्मक बैठक हुई। उपस्थित सभी पदाधिकारियों को विषय वस्तु की महत्ता की जानकारी देते हुए जाति आधारित जनगणना पर प्रकाश डाला गया। बैठक में अपर समाहर्ता, जिला कल्याण पदाधिकारी,एवं जिला सांख्यिकी पदाधिकारी को संयुक्त रूप से अपर प्रधान गणना पदाधिकारी के रूप में नामित किया गया। बैठक में उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी-सह-अनुमंडल गणना पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अपने अधीनस्थ प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी-सह-चार्ज पदाधिकारी के साथ बैठक करे। पत्र में दिए गए निदेश के अनुकूल अनुपालन कराना सुनिश्चित कराएं। कहा कि इसके लिए निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत गणना संबंधित कार्यों का निष्पादन किया जाएगा। जाति आधारित जनगणना का कार्य निवार्चन प्रकिया के अनुरूप किया जाना है। निर्वाचन की तरह विभिन्न कोषांगों का गठन करने का निर्देश दिया गया। छह गणना क्षेत्र पर एक गणनाक की नियूक्ति की जाएगी। इसके अलावे नक्शा तैयार करने मकान का संख्या दर्ज करना जैसे महत्वपूर्ण कार्याें को ससमय पूरा करने का निर्देश दिया गया।

अन्य समाचार