सीबीएसई दसवीं में जिले के बच्चों ने दिया बेहतर परिणाम

जागरण संवाददाता, सुपौल: सीबीएसई दसवीं में जिले के बच्चों ने बेहतर परिणाम हासिल किया है । बच्चों के बेहतर परिणाम से निजी स्कूलों में जश्न का माहौल है। जिले के करीब एक दर्जन बच्चों ने 10 सीजीपीए भी हासिल किया है। जिले में आरएसएम पब्लिक स्कूल, डीएस बोर्डिंग स्कूल पिपरा ,डीपीएस सुपौल, रजनीकांत पब्लिक स्कूल का रिजल्ट अच्छा आया है।.आर एस एम पब्लिक स्कूल के प्राचार्य के अनुसार श्रुति कुमारी, गंधर्व कुमार, जीत कुमार ने 97.2 फीसद अंक लाकर विद्यालय टॉपर रहे हैं। जबकि प्रतीक कुमार 96.2, मनिष्का 96, स्नेहा 95.2 ,आद्या 94.8, साजन कुमार मिश्रा 94.6, कुमार संभवम 94.2, प्रगति कुमारी 94. 2 फीसद अंक प्राप्त कर टॉप 7 में जगह बनाई है। डीपीएस के प्राचार्य के अनुसार यहां के बच्चों ने शत प्रतिशत सफलता हासिल की है। जिनमें से 2 दर्जन से अधिक बच्चों ने 90 फीसद से अधिक अंक हासिल किया है। जिनमें अंकित कुमार अनुज 96.2 ,सुरभि कुमारी 96 फीसद अंक लाकर अव्वल रही है। वहीं चंद्रशेखर 95.6 तथा सौरव ने 95.2 अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। डीएस बोर्डिंग स्कूल पिपरा के निदेशक एम वली ने बताया कि सीबीएसई 10वीं परीक्षा परिणाम में स्कूल ने शत-प्रतिशत सफलता हासिल की है। इस परीक्षा में स्कूल से 186 छात्र छात्राओं ने परीक्षा दी थी। जिनमें से शतप्रतिशत बच्चों ने सफलता पाई है। इनमें से 3 बच्चों ने 97 फीसद अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। आधे से अधिक बच्चों ने 90 फीसद से अधिक अंक प्राप्त कर स्कूल के गौरव को बढ़ाया है। इस विद्यालय से जिन तीन बच्चों ने 97 फीसद अंक हासिल की है उसमें राजीव रंजन, इंद्रजीत सिंह, श्वेना तनवीर शामिल है। जबकि 90 से अधिक अंक लाने वालों में मुस्कान शर्मा ,अभिनव कुमार, हेमंत कुमार, शिव शंकर कुमार, प्रीति कुमारी ,राजीव कुमार, अंकित कुमार ,योगेश कुमार, सागर कुमार, अंजल कुमार, साक्षी आदित्य शामिल है। जबकि 87 फीसद से अधिक अंक लाने वालों में सत्यम , राजा कुमार, प्रत्यूष कुमार झा, मिहिर कुमार झा आदि शामिल हैं। निदेशक एम वली ने बच्चों की सफलता का श्रेय शिक्षक व बच्चों को देते हुए कहा कि कम ही समय में इस विद्यालय ने बेहतर परिणाम देकर इस इलाके में अपना नाम रोशन किया है। निश्चित ही आने वाले दिनों में इसे और बेहतर किया जाएगा । सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए प्राचार्य लाडली अनवर ,एसके सिंह, चेतन वर्मा ,पंकज झा आदि ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। वहीं रजनीकांत पब्लिक स्कूल के बच्चों ने भी दसवीं में बेहतर किया है। इस विद्यालय के फाजिया शम्स ने 97.6

पीएम आवास योजना के 15 लाभुकों पर केस दर्ज यह भी पढ़ें
, दीक्षा कुमारी 93.4, प्रियांशु राज ने 93.2,मुकुल कुमार आनंद व शुभ आदर्श ने 93, हिमांशु कुमार 91.8, कुश कुमार 91.6 ,शिवम कुमार ने 91.2 ,पीयूष कुमार तथा लव कुमार ने 91 फीसद अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है।

अन्य समाचार