प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक में एकजुटता का आह्वान

संवाद सूत्र, महेशखूंट (खगड़िया) : महेशखूंट के एमएसआर सैनिक स्कूल मदारपुर के सभागार में प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन जिला इकाई कार्यसमिति के सदस्य, संस्थापक व पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें संगठन की मजबूती पर चर्चा के साथ प्राइवेट विद्यालयों की समस्या और निदान को लेकर चर्चा की गई। बैठक में ऐसोसिएशन के सभी प्रखंड के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष प्रभाकर प्रभात ने की तथा संचालन जिला सचिव संजय भगत ने किया। बैठक में सर्वप्रथम एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एमएसआर सैनिक स्कूल के सचिव सुबोध कुमार ने सभी अतिथियों का अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि संगठन हम लोगों की ताकत है। आज समय की मांग है कि हम सभी एकता को कायम रखते हुए एसोसिएशन को मजबूत करें।

राशि लेकर पीएम आवास नहीं बनाने वाले लाभुकों से होगी राशि की वसूली यह भी पढ़ें
डा. जेपी सिंह एवं डा. जीएस सिंह ने कहा कि हम सबों को किसी के बहकावे में नहीं आना है। पूरी निष्ठा के साथ संगठन के उद्देश्य की पूर्ति के लिए मिलजुल कर काम करना है। निदेशक व प्राचार्य प्रशासन पदाधिकारियों के द्वारा सम्मान समारोह को सफल बनाना है। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा है कि आप सबों के सहयोग के बदौलत हमारा संगठन सिर्फ जिला ही नहीं राज्य स्तर पर मजबूत हुआ है। यह जिला संगठन नहीं अपितु यह एक राष्ट्रीय संगठन है। सभी साथ रहें तो इसे कोई कमजोर नहीं कर सकता है। हमारे जिला का संगठन आप सबों के विश्वास पर है,और आपका विश्वास संगठन संबल है। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष उदय कुमार, कार्यसमिति सदस्य मु. जाकिर हुसैन, संयोजक विजय कुमार, गोगरी अध्यक्ष विजय कुमार, सचिव अजय कुमार, शिव शंकर जी, मानसी प्रखंड अध्यक्ष कुंदन कुमार, अमित पटेल,चौथम प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र यादव, बेलदौर प्रखंड अध्यक्ष शत्रुघन कुमार,सचिव ऋषभ कुमार आदि मौजूद थे।

अन्य समाचार