एसएसबी एवं सशस्त्र पुलिस बल नेपाल के बीच मैत्री फुटबाल मैच का हुआ आयोजन

संसू, ठाकुरगंज (किशनगंज) : एसएसबी 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज के डी समवाय मुख्यालय सुखानी में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) एवं सशस्त्र पुलिस बल (एपीएफ) नेपाल के बीच मैत्री फुटबाल का आयोजन शुक्रवार की देर शाम किया गया। इस दोस्ताना मैच के दौरान कई रोमांचक क्षण आए और रोमांचक मुकाबले में एसएसबी की टीम ने सशस्त्र पुलिस बल नेपाल को 1- 0 से पराजित किया।

मैच के दौरान दर्शकों की भीड़ देखने लायक थी। इस मैच का सबसे महत्वपूर्ण पहलू यह था कि दो अलग-अलग देशों के सुरक्षा एजेंसी की टीमें थीं और दर्शकों की भीड़ भी दो देश के नागरिक एक साथ मैच व खेल का आनंद उठा रहे थे और अच्छे खेल को दर्शक प्रोत्साहित कर रहे थे, चाहे वह जिस देश का खिलाड़ी हो। वहीं इस दोस्ताना मैच के प्रारंभ होने से पूर्व 19वीं वाहिनी एसएसबी ठाकुरगंज के कमांडेंट मधुकर अमिताभ ने दोनों देशों के सुरक्षा एजेंसियों के फुटबाल खिलाड़ियों से सर्वप्रथम परिचय प्राप्त किया। खेल की समाप्ति के बाद अपने संबोधन में कमांडेड मधुकर अमिताभ ने पड़ोसी देश नेपाल के सशस्त्र पुलिस बल के खिलाड़ियों का मैत्री फुटबाल मैच में आने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि भारत और नेपाल के मध्य अनादिकाल से संबंध है। दोनों पड़ोसी राष्ट्रों की धार्मिक, सांस्कृतिक, भाषा एवं ऐतिहासिक स्थिति में काफी समानताएं हैं। आमतौर पर विश्व में दो पड़ोसी देशों के बीच के रिश्ते कारोबारी और कूटनीतिक होते हैं, लेकिन भारत और नेपाल के बीच का रिश्ता विश्व के अन्य पड़ोसी देशों के रिश्ते से अलग है। नेपाल व भारत के बीच सीधे रोटी-बेटी का रिश्ता हैं। उन्होंने कहा कि धार्मिक, सांस्कृतिक, रहन-सहन और खानपान की साझा विरासत इतनी सशक्त है कि हम दोनों देशों के बीच कभी विवाद नहीं होता। अगर होता भी है तो इससे शीघ्र ही सुलझा लिया जाता है। यही हम दोनों देशों के बीच भाईचारे के रिश्ते की खूबसूरती और शक्ति भी है। इसके उपरांत कमांडेंट मधुकर अमिताभ ने मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सशस्त्र पुलिस बल नेपाल के फुटबाल खिलाड़ी निरीक्षक भक्त बहादुर थापा को विशिष्ट ट्राफी से सम्मानित किया गया। साथ ही विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्राफी प्रदान किया गया। इस मौके पर सुखानी डी समवाय में तैनात सहायक कमांडेंट एसए. सिकंदर, उप निरीक्षक विजय कुमार, सुखानी थानाध्यक्ष विजय कुमार पासवान सहित एसएसबी के जवान एवं बड़ी संख्या में दोनों देशों के नागरिक मौजूद थे।
पंचायत समिति सदस्यों का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण हुआ समाप्त यह भी पढ़ें

अन्य समाचार