चोरी करते दो को ग्रामीणों ने पकड़ा

संवाद सूत्र, झाझा (जमुई): थाना क्षेत्र के बोसबगान गांव में शनिवार की देर रात ग्रामीणों ने घर में घुसे दो चोर को रंगे हाथ पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि दो चोर भागने में सफल रहा। इसके पहले घर से हजारों के जेवरात एवं नकदी की चोरी कर लेने की बात कही जा रही है। पीड़ित गृहस्वामी ने केस दर्ज करने के लिए थाने में आवेदन दिया है। चोर की पहचान गुडू एवं केहनूर गुलगुलिया है। दोनों के घर का कोई पता नहीं है।

करमा गांव के सोनू कुमार अपनी नानी किरण देवी के घर बोसबगान में रह रहा था। शनिवार की रात सोनू छत पर सोने चला गया। इसी दौरान खटखट की आवाज सुनाई दी। उसने देखा कि चोर घर में घुसा है। इस पर छत से कूदकर मुख्य दरवाजे को बाहर से बंद कर हल्ला करने लगा। ग्रामीणों के आने पर घर का दरवाजा खोला और दोनों चोर को पकड़ लिया। ग्रामीणों ने बताया कि घर के बाहर दो ओर चोर थे जो भाग गए। सोनू की नानी किरण देवी अपने सास का इलाज कराने के लिए कोलकाता गई है। चोर ने जेवरात एवं नकदी की चोरी कर ली। पुलिस ने घटनास्थल से टूटा हुआ ताला एवं सब्बल, मास्टर चाभी, टार्च आदि बरामद किया है। थानाध्यक्ष राजेश शरण ने कहा कि दोनों से पूछताछ की जा रही है। जाप जिलाध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने बताया कि पुलिस उस इलाके में रात्रि गश्ती नहीं करती है जिस कारण आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हुई है। इस मामले में अलग से एक आवेदन थानाध्यक्ष को दिया गया है।

अन्य समाचार