आवास नहीं बनाने वालों की खैर नहीं, 48 घंटे के अंदर सूद समेत राशि जमा करने की चेतावनी

संवाद सूत्र, चौथम (खगड़िया) : प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में पीएम आवास योजना की राशि लेकर आवास नहीं बनाने वाले लाभुकों से राशि वसूली की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसको लेकर बीडीओ उषा कुमारी ने नोटिस जारी कर पश्चिमी बौरने पंचायत के पांच लाभुकों को सूद सहित राशि 48 घंटे के अंदर जमा करने का निर्देश दिया है। जानकारी के अनुसार विभागीय निर्देश के मुताबिक 15 अगस्त तक सभी अपूर्ण आवास को पूर्ण कराने को लेकर युद्ध स्तर पर मिशन सात लाख के तहत आवास कर्मी जुटे हुए हैं। प्रखंड कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक सरैया गांव के प्रमोद पंडित की पत्नी संगीता देवी को पहली किस्त के रूप में चार जुलाई 2020 को 40 हजार रुपये भेजी गई थी। अब उन्हें 10 हजार रुपये सूद के साथ 50 हजार रुपये जमा करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं मरांच के शैलेंद्र सिंह को भी प्रथम किस्त के रूप में 12 जून 2020 को ही 40 हजार रुपये भेजे गए थे। उनको भी 10 हजार सूद सहित 50 हजार रुपये 48 घंटे के अंदर जमा करने के निर्देश दिए गए हैं। जबकि सरैया गांव के हीरालाल महतो की पत्नी मंजू देवी को 18 सितंबर 2019 को आवास योजना की प्रथम किस्त के रूप में 40 हजार रुपये भेजे गए थे। अब उन्हें सूद की राशि 14,167 रुपये सहित 54,167 रुपये जमा करने के निर्देश दिए गए हैं। सरैया के भोला नाथ वर्मा को भी आवास योजना की प्रथम किस्त की राशि 18 सितंबर 2019 को ही दी गई थी। उन्होंने भी अब तक आवास निर्माण नहीं किया है। भोला नाथ वर्मा को सूद की राशि सहित 54,167 रुपये जमा करने के निर्देश दिए गए हैं। जबकि मरांच गांव के निर्धन सिंह की पत्नी संजीता देवी को भी प्रथम किस्त की राशि 13 फरवरी 2019 को 40 हजार रुपये दिए गए थे। उनको भी सूद सहित 52,920 रुपये जमा करने को कहा गया है। बीडीओ ने बताया कि 48 घंटे के अंदर सूद सहित राशि जमा नहीं करने पर थाने में मामला दर्ज कराया जाएगा। बीडीओ की इस कार्रवाई से राशि लेकर भवन नहीं बनाने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।


अन्य समाचार