धार्मिक स्थल में घुसकर प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने का आरोपित गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, किशनगंज : शहर के लहरा चौक के समीप शुक्रवार को एक धार्मिक स्थल में घुसकर प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया। एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने बताया कि शुक्रवार के अहले सुबह सूचना प्राप्त हुई है कि लहरा चौक के पास स्थित मंदिर में शरारती तत्व द्वारा मंदिर परिसर को अपवित्र कर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर आपसी भाईचारा बिगाड़ने का प्रयास किया गया। सूचना पर स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए शरारती तत्व को पकड़कर थाने ले आई। इसी क्रम में एक समुदाय के आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर कार्रवाई की मांग करने लगे। लोगों को समझाकर मामला शांत कराया गया। घटना को लेकर काली मंदिर के पुजारी के बयान पर मामला दर्ज किया गया। हिरासत में लिए गये व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में रविवार को भेज दिया गया। ऐसी घटना को देखते हुए एसपी ने जिले के सभी थानाध्यक्ष एवं ओपी अध्यक्ष को निर्देश देते हुए कहा कि थाना स्तर से प्रतिदिन रात्रि में थाना से विशेष पुलिस पदाधिकारी व बल को धार्मिक स्थलों के जांच एवं निगरानी हेतु भेजेंगे, जो धार्मिक स्थलों की जांच एवं निगरानी करेंगे, ताकि किशनगंज की गंगा जमुनी संस्कृति को अक्षुण रखा जा सके। वहीं पुलिस ने आमलोगों से अपील करते हुए कहा कि धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले कोई भी पोस्ट नहीं करें और आपसी भाईचारा और सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखें। सोशल मीडिया के माध्यम से जो भी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का प्रयास व दुष्प्रचार करेंगे उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।


अन्य समाचार