दो दिन मनेगा उज्ज्वल भारत, उज्ज्वल भविष्य दिवस

-26 जुलाई को प्रेक्षागृह में 28 जुलाई को संग्रहालय में होगा महोत्सव -योजनाओं से लाभान्वित होने वाले लाभार्थियों को अतिथि करेगें सम्मानित संवाद सहयोगी, मुंगेर : आजादी का अमृत महोत्सव के तहत ऊर्जा विभाग की ओर से 26 और 28 जुलाई तक उज्ज्वल भारत, उज्ज्वल भविष्य ऊर्जा-2047 थीम के अंतर्गत महोत्सव मनाया जाएगा। विभाग ने कार्यक्रम स्थल का चयन कर लिया है। जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा। नुक्कड़ नाटक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ वीडियो और आडियो के जरिए प्रोजेक्टर पर लोगों को ऊर्जा निगम की योजनाओं के प्रति जागरूक भी किया जाएगा। योजनाओं से लाभान्वित होने वाले लाभार्थियों को गणमान्य सम्मानित भी करेंगे। महोत्सव के पहले दिन 26 जुलाई को किलला परिसर स्थित प्रेक्षागृह में दोपहर एक बजे से शुरू होगा। 28 जुलाई को संग्राहालय में कार्यक्रम होगा। विभाग ने दो नोडल अधिकारी को नियुक्त किया है। कार्यक्रम में जिलाधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, विधायक प्रणव कुमार यादव, जमालपुर विधायक अजय कुमार सिंह रहेंगे। ----------------- बिजली को लेकर किया जाएगा जागरूक विभाग की योजनाओं में पं. दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना, नए कनेक्शन को आवेदन, व्यावसायिक बिजली आदि के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा। ऊर्जा विभाग की ओर से संचालित सौभाग्य योजना, दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, वन नेशन वन ग्रेड योजनाओं के बारे में प्रोजेक्टर पर समझाया जाएगा। उक्त योजनाओं में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बिजली कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। ऊर्जा संरक्षण व कुसुम योजना, प्री-पेड स्मार्ट मीटर, रूफटाप सोलर योजना, उपभोक्ता अधिकार, घरेलू प्री-पेड स्मार्ट मीटर, ग्राम ऊर्जीकरण, विद्युत उत्पादन विषयों पर नुक्कड़ नाटक भी होगा।

दो दिन मनेगा उज्ज्वल भारत, उज्ज्वल भविष्य दिवस यह भी पढ़ें

अन्य समाचार