डीआरएम पंहुचे जोगबनी, नेपाल के ट्रेडर्स के साथ की बैठक



संसू, जोगबनी(अररिया): कटिहार रेल प्रबंधक कर्नल एस के चौधरी रविवार को रेल अधिकारियों के साथ स्पेशल ट्रेन से जोगबनी पंहुचे तथा यहां से सड़क मार्ग द्वारा नेपाल कस्टम यार्ड गये जहां वे रेलवे के कार्य की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने नेपाल के ट्रेडर्स को सुविधा उपलब्ध कराने हेतु नेपाल में रेलवे का कार्य कर रही इरकॉन कंपनी को निर्देश देते हुए कहा की नेपाल कस्टम यार्ड स्टेशन तक 15 अगस्त तक कार्य सम्पन्न करने के निर्देश दिये। नेपाल में डीआरएम का स्वागत बिराटनगर के मेयर नागेश कोइराला ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर किया। इसके बाद नेपाल के ट्रेडर्स के साथ उद्योग संगठन मोरंग में डीआरएम की बैठक आयोजित की गई जहा विभिन्न मुद्दों पर उनकी नेपाल के ट्रेडर्स के साथ वार्ता हुई। उन्होंने ट्रेडर्स को आश्वासन देते हुए कहा की सड़क मार्ग द्वारा आईसीपी जाने वाली रेल ओवर ब्रिज का कार्य भी जल्द ही सम्पन्न कर लिया जाएगा साथ ही उन्होंने नेपाल के ट्रेडर्स को बताया की नेपाल कस्टम यार्ड स्टेशन तक रेलवे का कार्य 15 अगस्त तक सम्पन्न कराने का उन्होंने निर्देश दिया है। उन्होंने कहा की नेपाल कस्टम यार्ड स्टेशन का कार्य पूर्ण हो जाने के बाद दो अलग अलग व्यवस्था के तहत गुड्स के लिये कस्टम यार्ड व पैसेंजर ट्रेनों के लिये जोगबनी स्टेशन पर व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने नेपाल के ट्रेडर्स की डिमांड पर चितपुर एक्सप्रेस ट्रेन को सप्ताह में पाँच दिन चलाने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने कहा की सेपरेट( अलग) व्यवस्था होने के बाद जोगबनी स्टेशन से टाटा लिक, दिल्ली के लिये नई ट्रेन, साउथ के लिये एक ट्रेन चलाने पर विचार किया जा रहा है।साथ ही उन्होंने कहा की फारबिसगंज सहरसा रेलखंड का कार्य पूरा हो जाने के बाद सहरसा रूट के लिये भी जोगबनी से एक ट्रेन दिया जायेगा। उन्होंने कहा की टेंडर प्रक्रिया के बाद जोगबनी में पिट लाइन का कार्य यथाशीघ्र चालू करवाया जाएगा। इसके बाद डीआरएम कटिहार के द्वारा आईसीपी जोगबनी से नेपाल रेल लाइन का निरीक्षण किया गया तथा संबंधित विषय का अवलोकन आईसीपी जोगबनी सम्मेलन कक्ष में कार्यवाहक प्रबंधक तथा उपायुक्त कस्टम की उपस्थिति में किया गया। डीआरएम द्वारा शीघ्र ही नवनिर्मित रेल लाइन नेपाल चलने का आश्वासन दिया गया।। मौके पर सीनियर डीसीएम एके मिश्रा ,सीनियर डीएसओ आर के झा , सीनियर डीईई एस पुष्कर,सीनियर डीओ एम अमित सिंह , सीनियर डीईई ( टीआरडी) डी मिश्रा , सीजीएस अक्षय कुमार , जोगबनी स्टेशन प्रबंधक कमल कुमार बासुकी, आरपीएफ प्रभारी सीबी साह सहित रेल के कई अधिकारी मौजूद थे।

अन्य समाचार