अशोकधाम में उचक्के ने महिला श्रद्धालुओं के गले से उड़ाई सोने की चेन व मंगलसूत्र

संवाद सहयोगी, लखीसराय। श्री इंद्रदमनेश्वर महादेव मंदिर अशोकधाम में सावन की दूसरी सोमवारी के मौके पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ में तमाम सुरक्षा व्यवस्था में सेंधमारी करते हुए उचक्के ने कई महिला श्रद्धालुओं के गले से सोने की चेन, मंगलसूत्र और मोबाइल उड़ा लिया। मंदिर के गर्भगृह से लेकर मंदिर परिसर के चप्पे-चप्पे पर लगे सीसी कैमरे से भी उचक्के की तस्वीर की पहचान नहीं हो पाई। जिले के अमहरा थाना क्षेत्र के गंगटा गांव की सुमन देवी मंदिर स्थित शिवलिग की पूजा कर जब बाहर निकली और नंदी की पूजा कर रही थी। उसी भीड़ में किसी महिला चोर ने सुमन देवी के गले से मंगलसूत्र उड़ा लिया। शहर के पुरानी बाजार बड़ी पोखर की वर्षा सिन्हा अपने परिवार के साथ अशोकधाम पूजा करने आई थी। शिवलिग पर जलाभिषेक कर जब वह दूसरे मंदिर पूजा करने गई उसी दौरान भीड़ में किसी ने उसके गले से सोने की चेन उड़ा लिया। सूर्यगढ़ा प्रखंड के निस्ता गांव की एक महिला अपने पति के साथ पूजा करने आई थी। मंदिर परिसर में ही उसके गले से सोने का तीन लाकेट लगा मंगलसूत्र उचक्के ने उड़ा लिया। लखीसराय की गुंजन कुमारी अपनी बहन और मामी के साथ मंदिर में शिवलिग की पूजा कर तीनों पार्वती मंदिर में पूजा करने गई। वहां गुंजन के जिस पेंट के पाकेट से ओपो कंपनी का स्मार्ट फोन किसी ने उड़ा लिया। सभी पीड़ित ने बारी-बारी से मंदिर के प्रशासनिक भवन स्थित सीसीटीवी कंट्रोल रूम में पहुंच शिकायत की। पीड़ित महिलाएं आभूषण चोरी होने पर रो रही थी। सीसीटीवी कैमरा से जांच करने के बाद भी कुछ भी पता नहीं चला।


अन्य समाचार