पुस्तकालय में विभिन्न विषयों के पत्रिकाओं, जर्नल की नियमित हो व्यवस्था

जागरण संवाददाता, मुंगेर: जेएमएस कालेज शिक्षक संघ मुगुटा की बैठक कालेज के शिक्षक कक्ष में हुई। अध्यक्षता सत्यादित्य सिंह ने की। बैठक में कई निर्णय लिए गए। सत्यादित्य सिंह ने बताया बैठक में कई प्रस्ताव आए। निर्णय लिया गया कि पठन पाठन की स्थिति को बेहतर करने के लिए सामुहिक रूप से व विषय विशेष के प्राध्यापक अपने अपने स्तर से विद्यार्थियों से संपर्क साधने का प्रयास करेंगे, उन्हें कक्षा में नियमित उपस्थिति के लिए प्रेरित करेंगे। संघ इकाई के सचिव महाविद्यालय प्रशासन को भी इस दिशा में सकारात्मक पहल के लिए पत्र देंगे। साथ ही निर्णय लिया गया कि नियमित रूप से अंतर विषयी व विषयवार कार्यशाला संवाद प्रतियोगिता, प्रश्नोतरी प्रतियोगिता, गोष्ठी, अतिथि व्याख्यान आदि का आयोजन कर विद्यार्थियों को उसमें सहभागिता के लिए प्रेरित किया जाए, जिससे कि छात्रों में अध्ययन की अभिरूचि पैदा हो। प्रत्योक दूसरे माह क्रमश: विषयवार संगोष्ठी के आयोजन के लिए संबंधित विषय के प्राध्यापक प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृति के लिए महाविद्यालय, विश्वविद्यालय को भेजेंगे। महाविद्यालय में संसाधनों के अभाव में बाधित पठन पाठन को देखते हुए अनिवार्य संसाधनों की व्यवस्था के लिए महाविद्यालय प्रधान व विश्वविद्यालय प्रशासन को पत्र लिखा जाए। यह भी निर्णय लिया गया कि देश के महापुरूषों की जयंती व पुण्यतिथि के अवसर पर पर गोष्ठी का आयोजन, उसमें विद्यार्थियों को शामिल होने के लिए प्रेरित किया जाए। पुरस्कार व प्रोत्साहन की व्यवस्था के लिए पहल की जाए। महाविद्यालय पुस्तकालय में विभिन्न विषयों के संबंधित पत्रिकाओं, जर्नल की नियमित व्यवस्था हो। विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए प्राध्यापक छात्रों को हर माह परामर्श दिया जाए निर्णय लिए गए। कुश कुमार गयासेन धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर संघ के कई सदस्य मौजूद थे।


अन्य समाचार