मंदिरों में श्रद्धा-भक्ति और विश्वास की बही त्रिवेणी



जागरण संवाददाता, खगड़िया: सावन मास की दूसरी सोमवारी के मौके पर जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्र में श्रद्धा, भक्ति और विश्वास की त्रिवेणी बह उठी। शिवालयों में श्रद्धालुओं ने भगवान शिव को जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। हर-हर महादेव के जयघोष से वातावरण गूंजता रहा। अल सुबह से देर शाम तक शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। श्रावण मास की दूसरी सोमवारी पर लोगों ने व्रत भी रखा। सोमवारी को लेकर राजेंद्र सरोवर स्थित शिव मंदिर का पट सुबह 5:00 बजे खोल दिया गया। इस दौरान मंदिर में शिव भक्तों की भीड़ देखी गई। सुबह से शाम तक श्रद्धालु आते रहे। वहीं संध्या में श्रृंगार के बाद आरती हुई। आयकर कार्यालय स्थित महादेव मंदिर का पट अल सुबह 4:00 बजे ही खुल गया। बलुआही स्थित शिव मंदिर का पट भी अल सुबह 4:00 बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया।
सूअरों की मौत से खगड़िया में दहशत यह भी पढ़ें
बूढानाथ मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भीड़ दिखी। पुजारी शत्रुघ्न ठाकुर ने बताया कि श्रावण मास की प्रत्येक सोमवारी को यहां विशेष श्रृंगार किया जाता है। श्रावण की दूसरी सोमवारी पर महादेव का भव्य श्रृंगार कर भस्म आरती की गई। उन्होंने बताया कि यह जिले का सबसे पुराना शिव मंदिर है। इस मंदिर की महिमा अपरंपार है। यहां लोग दूर-दूर से पूजा-अर्चना करने आते हैं। शत्रुघ्न ठाकुर ने बताया कि श्रावण के सोमवार के दिन भगवान भोलेनाथ के ऊपर कच्चा दूध, घी, मधु, गंगाजल, बेलपत्र, धतूरा, फूल आदि चढ़ाने से भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं।

अन्य समाचार