जीएमसीएच में ओपीडी समय में बदलाव के बाद मरीज को परेशानी

जागरण संवाददाता, पूर्णिया। राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में ओपीडी समय में बदलाव कर दिया गया है। अब यह एक बजे तक ही संचालित हो रहा है इससे आम मरीज परेशान है।पहले सदर अस्पताल के तौर पर दो पाली में ओपीडी सेवा का संचालन किया जा रहा है।

सुबह आठ बजे से 12 बजे तक और चार बजे छह बजे तक संचालित होता था।मेडिकल कालेज एवं अस्पताल के तौर पर अपग्रेड होने के बाद अधीक्षक एक पाली में संचालित करने का निर्देश दिया है। अब यह सुबह आठ बजे से एक बजे तक ही मरीजों के देखने का समय है।पांच घंटा ही संचालन होने से मरीजों नहीं दिखा पाते हैं। उन्हें वापस लौट कर जाना होता है। 12 बजे के बाद पर्ची कटना बंद कर देते हैं। दवा वितरण केंद्र भी जल्द बंद कर दिया जाता है। इस पूरी प्रक्रिया में मरीज परेशान हो रहे हैं। पांच घंटा किस तरह पर ओपीडी संचालन का फैसला किया गया इसका कोई जवाब अधीक्षक नहीं दे रहे हैं। उनका कहना है कि यह पूर्व का निर्णय है उसकी समीक्षा के बाद ही कुछ किया जा सकता है। चिकित्सक नौ बजे के बाद ही ओपीडी में पहुंचते हैं तीन घंटा बैठते हैं इस कारण सभी मरीजों को देख पाना संभव नहीं है। यह आठ सौ से 900 मरीज रोजाना ओपीडी में पहुंचते थे अब समय में बदलाव के बाद भीड़ काफी घट गई है। महज तीन सौ से चार सौ मरीजों को ही एक दिन में देखा रहा है। सदर अस्पताल से भी मेडिकल कालेज में कम भीड़ कारण सुविधाओं का काफी कम होना बताया जा रहा है।

-------------------------------------------

अन्य समाचार