शिव मंदिर में गोष्ठी का किया गया आयोजन

संवाद सूत्र, कोचाधामन (किशनगंज) : प्रखंड के डेरामारी पंचायत के शिव मंदिर मोहरमारी के प्रांगण में अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रशाखा किशनगंज की ओर से गोष्ठी सह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। गायत्री परिवार के सदस्य सह विज्ञान शिक्षक रुपेश कुमार झा की अध्यक्षता में आयोजित गोष्ठी में आगामी वर्ष 2023 के जनवरी माह में गायत्री परिवार की ओर से आयोजित 51 कुंडीय गायत्री महायज्ञ, प्रज्ञा-पुराण कथा एवं विशाल संस्कार महोत्सव की तैयारी को लेकर विभिन्न बिदुओं पर चर्चा किया गया।

गोष्ठी का शुभारंभ पूर्व विधायक मुजाहिद आलम, पूर्व राजद विधानसभा प्रत्याशी शाहिद आलम, मुखिया शाहबाज आलम एवं वरिष्ठ प्रज्ञा पुत्र श्यामानंद झा के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर गायत्री परिवार की ओर से अतिथियों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। गोष्ठी का प्रारंभ प्रज्ञा संगीत युग संगीत एवं गायत्री मंत्र से किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रज्ञा पुत्र सह राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सेवानिवृत प्रधानाध्यापक श्यामानंद झा ने युवा, किशोर किशोरियों महिला एवं पुरुषों को गायत्री मंत्र से दीक्षित कराने के उपरांत युग निर्माण को लेकर संकल्प दिलाया। दिक्षितों की संख्या 124 रही। इस अवसर पर पूर्व विधायक मुजाहिद आलम, पूर्व राजद विधानसभा प्रत्याशी शाहिद आलम मुखिया शाहबाज आलम ने कहा कि आगामी वर्ष 2023 के जनवरी माह में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में हम सभी का अपेक्षित सहयोग रहेगा। इस अवसर पर कमलेश कुमार, हरिश्चंद्र सिंह, वीना रानी, चांदनी कुमारी, हेम चरण सिंह, रानी देवी, रूपेश कुमार झा, विजय लाल सिंह, गीता कुमारी, माधुरी कुमारी, कविता कुमारी, पिकी देवी, कावेरी देवी, रवि कुमार, भानु कुमार सिंह समेत बड़ी संख्या में गायत्री परिवार के सदस्य व ग्रामीण मौजूद थे।

अन्य समाचार