एनएचएआई के जिम्मे रहे नाले का नगर परिषद करवा रहा साफ-सफाई

संवाद सहयोगी, किशनगंज : उत्तर भारत को जोड़ने वाला एनएच 27 शहर को दो हिस्सों में बांटता है। इस पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज के सर्विस रोड पर ड्रेनेज की व्यवस्था ध्वस्त होती जा रही है। इसके रख-रखाव के जिम्मेदार एनएचआई के संवेदक अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहा है। इसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। वहीं नगर परिषद को एनएचएआई के नालों की सफाई करवानी पड रही है। बैठकों में कई बार मुद्दा उठाने व पूर्व जिलाधिकारी से लेकर वर्तमान तक के आदेशों की अनदेखी निर्माण एजेंसी के माध्यम से हो रहा है।

नियम के अनुसार एनएचआई को जलनिकासी के लिए नाले के निर्माण के साथ ही उक्त सड़क पर नालों की सफाई का कार्य करवाना है। जलजमाव और लगातार लगने वाले जाम ने कई बार अधिकारियों को ही अपना शिकार बना लिया है। एनएचएआई संवेदक की मनमानी व जिम्मेदारी नहीं लेने का खामियाजा कई वर्षों से लोगों को भुगतना पड़ रहा है। एनएच 27 पर निर्माणाधीन सेकंड ओवरब्रिज के शुरु होने का इंतजार लोग पांच वर्षों से कर रहे हैं। लेकिन कार्य पूरा होने का नाम नहीं ले रहा। लोगों की आवाजाही के लिए बने सर्विस रोड के नालों की सफाई के अभाव में नालों के पानी भी सड़क पर जमा रहा है। वर्षा के साथ उक्त सड़क में जलजमाव से आवागमन में बड़ी आबादी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि एनएचआई के बैठकों में सफाई के लिए नियोक्ता के चयन ना होने का हवाला देती रही है। नाले सफाई के अभाव में जाम होने के कारण पानी सड़क पर फैल जाता है। इस संबंध में नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि कई बैठक में एनएचएआई अधिकारी को साफ-सफाई के बारे में कहा गया लेकिन अब तक सफाई का कार्य एनएचएआई द्वारा नहीं किया जा रहा है। डीएम के आदेश पर नगर परिषद के द्वारा नाले की सफाई की गई है।

अन्य समाचार