थाना व अनुमंडल स्तर पर भूमि विवाद संबंधी 279 मामले लंबित

मधुबनी । जिले में भूमि विवाद से जुड़े थाना व अनुमंडल स्तर पर 279 मामले लंबित हैं। जिले के विभिन्न थाना स्तर पर 255 और विभिन्न अनुमंडल स्तर पर 24 मामले लंबित है। यह आंकड़ा जून समाप्ति के बाद का है। जिले में थाना और ओपी की कुल संख्या 38 है। अंचलों की कुल संख्या 21 और अनुमंडलों की कुल संख्या पांच है। इस साल एक जनवरी से मई तक भूमि विवाद संबंधी मामलों के निष्पादन के लिए थानास्तर पर कुल 829 और अनुमंडल स्तर पर 45 बैठकें की गई। जबकि, जून माह में भूमि विवाद को निष्पादित करने के लिए थानास्तर पर 148 और अनुमंडल स्तर पर नौ बैठकें की गई। जून माह में भूमि विवाद से जुड़े थाना स्तर पर 297 और अनुमंडल स्तर पर 14 मामले आए। मई के अंत तक थानास्तर पर भूमि विवाद के 225 और अनुमंडल स्तर पर 28 मामले लंबित थे। इस प्रकार जून में थाना स्तर पर भूमि विवाद के 522 एवं अनुमंडल स्तर पर 42 मामले लंबित हो गए। जून में थाना स्तर पर कुल 275 एवं अनुमंडल स्तर पर 18 मामलों का निष्पादन कर लिया गया। जून समाप्ति के बाद थानास्तर पर 255 एवं अनुमंडल स्तर पर 24 मामले भूमि विवाद से संबंधित लंबित रह गए।


गौरतलब है कि जिले के विभिन्न थानों में प्रत्येक शनिवार को भूमि संबंधी मामलों के निष्पादन के लिए संबंधित अंचल अधिकारी व थानाध्यक्ष संयुक्त बैठक करते हैं। जिलाधिकारी अरविद कुमार वर्मा ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को भूमि विवाद से जुड़े मामलों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए निष्पादन करने का निर्देश दे चुके हैं, ताकि भूमि विवाद से जुड़े मामलों में आपराधिक घटना नहीं हो सके। डीएम के निर्देश के आलोक में जिले में भूमि विवाद से जुड़े मामलों के निष्पादन में तेजी आई है। हालांकि, हर माह भूमि विवाद से जुड़े नए-नए मामले आने से लंबित मामलों की संख्या बनी रहती है।

----------------------

अन्य समाचार