बैरगनिया में अधिवक्ता के घर डाका, गोलियां चलाकर छह लाख की संपत्ति लूटी

सीतामढ़ी। नगर परिषद क्षेत्र के भकुरहर स्थित रिहायशी इलाके में रविवार की देर रात सशस्त्र अपराधियों ने महिला डाकिया व अधिवक्ता के घर में डाका डाल कर नकद व आभूषण सहित लाखों की संपत्ति लूट ली। गृहस्वामी अधिवक्ता अंकित कुमार, उनकी मां किरण कुमारी (डाकिया) एवं उनके व्यवसायी पिता रामकुमार श्रीवास्तव उर्फ रामू को डकैतों ने बंधक बनाकर लूटपाट मचाई। लगभग डेढ़ दर्जन डकैत मेन गेट फायरिग करते हुए ताला तोड़कर उनके घर में घुस गए। डकैतों ने डाककर्मी किरण देवी को रिवाल्वर दिखाकर गले से मंगलसूत्र व अन्य गहने छीन लिए। घर वालों ने बताया कि डकैत 20-25 हजार नकद और 5 लाख रुपये के गहने लूट ले गए हैं। एसडीपीओ सदर सुबोध कुमार ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही रात 1.40 बजे ही पहुंच गए। छानबीन की और गांव के लोगों के बताए रास्ते पर घटनास्थल से पांच सौ मीटर जाने पर डकैतों द्वारा लूटा एक मोबाइल रास्ते में गिरा मिल गया। डकैत नेपाल सीमा में घुस गए थे। उनकी धर-पकड़ के लिए स्पेशल टीम काम कर रही है। उम्मीद है बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गृहस्वामी को आश्वस्त किया गया है कि 10-15 दिनों के अंदर डकैतों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


आयरन गेट के ताले व लकड़ी के दरवाजे तोड़ घर में दाखिल हुए डकैत
घर के सदस्यों के अनुसार, वे लोग सो रहे थे तब रात्रि के 12:30 बज रहा होगा। दो-तीन राउंड गोलियों की आवाज सुनी गई फिर गेट का ताला तोड़ने की आवाज सुनाई पडी। सात डकैत आयरन गेट पर लगे ताले व लकडी के दरवाजे तोड़कर घर के अंदर दाखिल हो गए। हथियारबंद डकैतों ने उन्हें एवं उनकी पत्नी व अधिवक्ता पुत्र को आग्नेयास्त्र के निशाने पर लेकर आलमारियों की चाबी मांगने लगे। जान खतरे में देख सभी चाबियां थमा दी। एक-एक कर दो गोदरेज आलमारी एवं एक लकडी की आलमारी में रखे करीब 25 हजार रुपये, सोने की चैन, सोने का झुमका, बाली, टाप, नाक के आभूषण, चांदी के आभूषण एक मोबाइल सहित करीब छह लाख रुपए की संपत्ति लूट ले गए। हाफ पैट, टी-शर्ट व गंजी पहन रखे थे डकैत, 25-30 वर्ष आयुवर्ग के पीड़ित परिवार ने बताया कि सभी अपराधी 25-30 वर्ष के थे, जो हाफपैट, टी-शर्ट व गंजी पहन रखे थे। घर में घुसे सातों डकैतों के अलावा बाहर भी आठ-दस सशस्त्र लुटेरे चहलकदमी कर रहे थे। घर के अंदर करीब 20- 25 मिनट तक लूटपाट के बाद सभी अपराधी घर से पूरब होकर सरेह की तरफ भाग निकले। घटनास्थल पर गेट तोड़ने क्रम में लुटेरों के हाथ कट जाने के कारण तीन स्थानों पर खून के छींटे गिरे हुए थे। लुटेरों के जाते ही पीड़ित परिवार ने बैरगनिया थाने को सूचना दी। सूचना के दस मिनट के अंदर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार झा दल-बल के साथ पहुंच गए। सीतामढ़ी सदर डीएसपी सुबोध कुमार भी रात में ही पहुंच गए थे। पीड़ित परिवार व ग्रामीणों की मांग पर पुलिस ने डाग स्क्वाड से जांच कराई, लेकिन कुछ भी हासिल न हुआ। ग्रामीणों को आशंका है कि कि सभी नेपाल सीमा की ओर भाग निकले।

अन्य समाचार