पुपरी में बाइक की ठोकर से दरभंगा के एक की मौत, दूसरा जख्मी

सीतामढ़ी। बछाड़पुर पंचायत के नैयरा टोला गांव में रविवार की रात बाइक की ठोकर से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल दूसरे व्यक्ति का इलाज सीतामढ़ी के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। मृतक की पहचान दरभंगा जिले के लहेरियासराय थाना अंतर्गत चंदनपट्टी गांव निवासी सफदर अली के पुत्र आसिफ अली (45) के रूप में की गई है। वही, घायल बछाड़पुर गांव के ही मुश्ताक का पुत्र मो. आरजू बताया गया है। घटना की सूचना पाकर पहुंचे मृतक के स्वजन शव को घर ले गए। मामले को आपसी समझौते के तहत सुलझा लिया गया। लिहाजा कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है। जानकारी के मुताबिक मृतक आसिफ नैयरा तोला अपने ससुराल (ससुर मोहम्मद अली) के घर आए थे। घटना की रात करीब 9.30 बजे दरबाजे के सामने ही सड़क किनारे आरजू के साथ खड़े होकर दोनो आपस मे बातचीत कर रहे थे। इसी क्रम में बाजपट्टी के सिवाईपट्टी की तरफ से तेज गति से आ रहे बाइक सवार ने ठोकर मार दी। घटना के बाद दोनों सड़क पर गिरकर बोहोश हो गए। हल्ला होने पर स्वजन व ग्रामीणों द्वारा दोनों को इलाज के लिए निजी वाहन से सीतामढ़ी ले जाया गया। जहां आसिफ को वहां निजी अस्पताल के चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। जबकि आरजू का इलाज जारी है। बताते है कि आसिफ की मौत ब्रेन हैमरेज के कारण सीतामढ़ी जाने के क्रम में बाजपट्टी के समीप ही हो गई। इसके बावजूद स्वजन सीतामढ़ी निजी अस्पताल ले गए। वहां से सदर अस्पताल भी ले जाया गया, लेकिन दोनों जगह चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। आरजू को भी सिर में गंभीर चोट लगने की बात कही जा रही है। ठोकर मारने वाला बाइक चालक मामूली रूप से घायल है। घटना के बाद आसिफ के ससुराल में मातम पसर गया। सूचना पाकर पहुंचे मृतक के स्वजन की उपस्थिति में दोनों पक्ष की सहमति में मामला सुलटाने के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए दरभंगा ले जाया गया।


अन्य समाचार