कोरोना के मिले 15 नए संक्रमित

संवाद सहयोगी, किशनगंज : जिले में कोरोना ने फिर से रफ्तार पकड़ लिया है। रोजाना सक्रिय मामलों की संख्या में इजाफा जारी है। फिर भी लोगों में सतर्कता का अभाव है। लोगों मास्क लगाने से परहेज कर रहे हैं। कोरोना गाइडलाइन का भी पालन नहीं हो रहा है। मंगलवार को 15 नए कोरोना संक्रमित पाए गए। इसके साथ ही जिले में कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ कर 52 पहुंच चुकी है। जबकि नौ लोग कोरोना को हराकर अस्पताल से घर वापस लौटे। इस बीच मौत की कोई घटना नहीं हुई। पिछले चार दिनों में ही जिले में 32 नए मामले सामने आए हैं। वहीं प्रशासन भी इस लेकर गंभीर होता नहीं दिख रहा है। प्रशासनिक सख्ती में कमी के कारण कोरोना का प्रसार में आशातीत बढ़ोतरी के साथ ही विकट स्थिति उत्पन्न होने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता।


लोगों में कोरोना का भय समाप्त होने व सतर्कता से दूरी बनाने के कारण बीमारी का प्रसार फिर से अपनी जड़े जमाने लगा है। इसके कारण मरीजों की संख्या में रोजाना इजाफा बना हुआ है। बुधवार को एक साथ जिले में 15 मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग के कान खड़े हो गए हैं। वहीं एक दिन पूर्व एक भी मामला प्रकाश में नहीं आया था। जांच की गति भी काफी धीमी चल रही है। कई लोग मौसम में बदलाव समझ जांच से परहेज कर रहे हैं। नई जांच के आधार पर कोरोना के लक्षणों में फिर से परिवर्तन हुआ है। तारीख --------- नए मरीज------ ठीक हूए मरीज
22 जुलाई 09 04
24 जुलाई 08 12
25 जुलाई 00 00
26 जुलाई 15 09

अन्य समाचार