झौर हत्याकांड में तांत्रिक समेत पांच नामजद आरोपित गिरफ्तार



संवाद सूत्र, वारिसलीगंज (नवादा) : वारिसलीगंज पुलिस ने झौर के ग्रामीण अनिल तांती हत्याकांड से जुड़े पांच आरोपितों को सोमवार की शाम गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपितो में कटोरा उड़ाने वाला तांत्रिक एवं एक मारपीट मामले का आरोपित शामिल है। थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि झौर गांव में चोरी के एक मामले में कटोरा उड़ाकर चोर की शिनाख्त एवं बाद में अनिल तांती की गोलीमार कर हत्या की घटना घटी थी। मामले में 17 लोग आरोपित हैं। हत्या की घटना के पहले उसी दिन दोनों गुटों के बीच मारपीट की हुई थी। हत्या मामले में आरोपित पिटू कुमार, राजीव उर्फ रंजीत कुमार, बिपिन महतो उर्फ कुमार दिनकर पटेल समेत अप्राथमिकी आरोपित सह कटोरा उड़ाने का तांत्रिक गया जिले के वजीरगंज थाना के किशुन बीघा का पंचम दास तथा इसी घटना से जुड़ी मारपीट का आरोपित पुरुषोत्तम महतो के पुत्र रोहितराज को गिरफ्तार कर मंगलवार को पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय भेजा गया।

10 जुलाई को हुई थी चोरी
झौर ग्रामीण भुटाली महतो के घर से 10 जुलाई को नकदी एक लाख 20 हजार रुपये की चोरी हुई थी। घटना के बाद गृहस्वामी ने 19 जुलाई को तांत्रिक बुलवाया। उसने कटोरा उड़ाकर गांव के ही अनुसूचित टोला निवासी विद्या तांती को चोर के रूप में पहचान की। गांव के युवकों ने तालिबानी हुक्म देते हुए चार लाख रुपये का जुर्माना लगा 48 घंटे के भीतर भुगतान करने का फरमान जारी किया था। समय पूरा होने पर भी जब जुर्माने की राशि नहीं दी तब रविवार को दबंगों ने विद्या तांती के घर मे घुसकर मारपीट की। घटना में दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग जख्मी हुए थे। इन जख्मियों की अभी चिकित्सा ही चल रही थी कि पुन: दबंगों ने विद्या के घर पर चढ़कर गाली गलौज कर जुर्माने की रकम मांग करने लगा। विद्या का भतीजा अनिल तांती जब यह नजारा अपने घर की छत से देखने गया तो बदमाशों ने उसके सीने में गोली मार दी थी, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी। इस घटना में एसपी ने शिथिलता बरतने के आरोप में वारिसलीगंज थाना के तत्कालीन थानाध्यक्ष समेत तीन पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया था।

अन्य समाचार