नेपाल से मध्यप्रदेश जा रहे ट्रक लूटकांड में 980 टीन रिफाइन व वाहन बरामद, पांच गिरफ्तार

मोतिहारी। नेपाल से मध्यप्रदेश जा रहे पॉम ऑयल लदे ट्रक लूटकांड में पुलिस ने अबतक 980 टीन रिफाइन व ट्रक को बरामद कर लिया है। ट्रक हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मटिअरिया से बरामद किया गया है। मामले में एक बदमाश व चार दुकानदारों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए दुकानदारों के यहां से लूट का रिफाइन बरामद किया गया है। ज्यादातर लूट के रिफाइन शंकरसरैया की विभिन्न दुकानों से बरामद किए गए हैं। पकड़े गये लोगों के पास पुलिस ने पांच सेलफोन भी बरामद किए हैं, जिसमें एक सेलफोन चालक से लूटा गया था। इस मामले में जिले के करीब आधा दर्जन थाना क्षेत्रों में सघन छापेमारी अभियान चलाया गया है। पकड़े गए लोगों की निशानदेही पर अब भी छापेमारी जारी है। पकड़े गए लोगों में बदमाश हरसिद्धि के मटिअरिया निवासी राजन कुमार सिंह तथा दुकानदार तुरकौलिया का विकास कुमार, विनय कुमार, शंकरसरैया निवासी राममोहन रस्तोगी व माधोपुर के सूरज कुमार शामिल हैं। बताया जाता है कि गोपालगंज के महम्मदपुर में बेहोशी की हालत में चालक-उपचालक मिले थे। अपराधियों ने एनएच पर थाना क्षेत्र के बथना गांव के समीप इस घटना को अंजाम दिया था। बताया जाता है कि बदमाशों ने ट्रक चालक व खलासी को इंजेक्शन से बेहोश कर गोपालगंज के महम्मदपुर के समीप फेंक दिया। वहां से महम्मदपुर पुलिस ने दोनों को बेहोशी की हालत में बरामद किया। उनका उपचार कराने के बाद उनके द्वारा बताई गई घटना की निशानदेही व मोबाइल लोकेशन से ट्रक को हरसिद्धि के पास से बरामद किया। मामले को लेकर चालक मध्यप्रदेश रायगढ़ का स्वामी भंवरलाल ने स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज कराई। उसने बताया कि खलासी गोपाल गुर्जर के साथ 19 जुलाई को नेपाल के जीतपुर के शिवशक्ति उद्योग से 1500 टीना में करीब 33 लाख का पॉम ऑयल ट्रक से लेकर मध्यप्रदेश के रीवा के लिए रवाना हुआ था। पीपराकोठी के पंडित ढाबा के समीप छह अपराधी उस ट्रक पर आगे तक ले जाने के लिए जबरन सवार हो गये। बाद में बेहोशी का इंजेक्शन देकर दोनों को गोपालगंज के महम्मदपुर के समीप फेंक दिया और वहीं ट्रक लेकर फरार हो गए। बाद में महमदपुर पुलिस ने उसका इलाज कराया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू की। शंकरसरैया चौक से चार दुकानदारों को दबोचा। उनकी दुकान से लूटे गए पॉम ऑयल बरामद किए गए। थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारियों की निशानदेही पर अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। इस कार्रवाई में पिपराकोठी पुलिस के अतिरिक्त मोतिहारी मुफस्सिल, तुरकौलिया, मेहसी, हरसिद्धि, बंजरिया आदि थानों की पुलिस भी शामिल रही।


अन्य समाचार