चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड-2022 प्रवेश परीक्षा का संशोधित शेड्यूल जारी

दरभंगा। चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड प्रवेश परीक्षा-2022 को लेकर संशोधित शेड्यूल जारी किया गया है। राज्य नोडल केंद्र ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में मंगलवार को कोर कमेटी की बैठक की। इसमें सदस्यों ने सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड की 12 वीं परीक्षा के परिणाम आने के बाद चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड-2022 प्रवेश परीक्षा के शेड्यूल में संशोधन का निर्णय लिया।

राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अरुण कुमार सिंह ने कहा कि प्रवेश परीक्षा के लिए संशोधित शेड्यूल के अनुसार अभ्यर्थी बिना विलंब शुल्क के साथ 10 अगस्त तक आधिकारिक वेबसाइट पर लाग इन कर आनलाइन आवेदन कर सकेंगे। अभ्यर्थी 11 से लेकर 12 अगस्त तक विलंब शुल्क के साथ आनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आनलाइन आवेदन में हुई त्रुटि का सुधार 11 से लेकर 12 अगस्त तक कर किया जाएगा। अभ्यर्थी 18 अगस्त से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। प्रवेश परीक्षा की संभावित तिथि 28 अगस्त निर्धारित है। कहा कि अभ्यर्थियों को राजभवन द्वारा निर्धारित आवेदन शुल्क आनलाइन जमा करना होगा। सामान्य श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये, ईडब्ल्यूएस, महिला, बीसी, ईबीसी एवं दिव्यांग के लिए 750 रुपये और एससी एवं एसटी के लिए 500 रुपये निर्धारित है।

बता दें कि प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए आनलाइन आवेदन एक जुलाई से आरंभ है। 26 जुलाई की शाम चार बजे तक प्रवेश परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदन करने वालों की संख्या 10 हजार बताई गई है। इसमें 5125 अभ्यर्थियों ने अपना आवेदन शुल्क भी जमा कर दिया है।
दरभंगा व मुजफ्फरपुर में बनाए जाएंगे परीक्षा केंद्र
सीईटी आईएनटी बीएड-2022 की प्रवेश परीक्षा आयोजन के लिए मुजफ्फरपुर एवं दरभंगा में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स सूबे में सिर्फ बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर अन्तर्गत बसुंधरा टीचर्स ट्रेनिग कालेज, शहीद प्रमोद बीएड कालेज मुजफ्फरपुर, बैद्यनाथ शुक्ला कालेज आफ एजुकेशन, वैशाली, माता सीता सुंदर कालेज आफ एजुकेशन, सीतामढ़ी में संचालित है। इन कालेजों में आवंटित 100-100 सीटों पर नामांकन होना है।

अन्य समाचार