जिले में रंगदार बेखौफ, चिकित्सक और व्यवसायी दहशत में

मोतिहारी। जिले में बेखौफ हो चुके बदमाशों द्वारा लगातार रंगदारी मांगे जाने से वैसे तो पूरे समाज में दहशत का माहौल है, मगर डाक्टर व्यवसायी वर्ग के लोग दहशत में हैं। बदमाशों द्वारा लगातार डाक्टरों व व्यवसायियों को निशाना बनाया जा रहा है। जिले में रंगदारी के अब तक दर्जनभर से ज्यादा मामले प्रकाश में आ चुके है। इसमें कई बदमाश अब तक गिरफ्तार भी किए गए हैं तो कई अब भी फरार बताए जा रहे हैं। रंगदारों की गिरफ्तारी के लिए एसपी के निर्देश पर गठित तकनीकी सेल लगातार काम कर रहा है। पिछले दिनों हार्डवेयर व्यवसायी से रंगदारी मांगने के मामले में जिला पुलिस ने तमिलनाडू से एक बदमाश को गिरफ्तार कर यहां लाई थी। रंगदारी मांगने के लिए बदमाश विभिन्न तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। कुछ जगहों पर बदमाश चिट्ठी भेजकर तो कहीं पर्चा पोस्टर चस्पा कर रंगदारी मांग रहे हैं। वहीं कुछ लोगों से दूरभाष पर भी रंगदारी मांगी जा रही है। दूरभाष पर रंगदारी मांगने से पकड़े जाने का भय देखते हुए बदमाशों ने पर्चा पोस्टर भेजकर रंगदारी मांगने का नया तरीका ईजाद किया है। बताया जाता है कि रंगदारी मांगने वाला कोई शातिर बदमाश होता है जो सीधे सामने नहीं आता है। वह जेल या फिर गुप्त जगह पर बैठा होता है और उसके शार्गिद जगह-जगह घूमकर रंगदारी की मांग व वसूली करते हैं।

नेपाल से मध्यप्रदेश जा रहे ट्रक लूटकांड में 980 टीन रिफाइन व वाहन बरामद, पांच गिरफ्तार यह भी पढ़ें
-------------
रंगदारी मामले से जुड़े आंकड़ें : एक नजर में
16 फरवरी 2022 : छतौनी थाना के बैंक रोड निवासी हार्डवेयर व्यवसायी सत्यजीत ठाकुर से 30 लाख रंगदारी की मांग
10 अप्रैल : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बंसवरिया गांव निवासी पैक्स अध्यक्ष संजय कुमार शुक्ला से रंगदारी के लिए बदमाशों ने गोली मार किया जख्मी
11 मई : तुरकौलिया में डाक्टर अफजल को पत्र भेजकर रंगदारी की मांग
11 मई : रघुनाथपुर में मार्बल व्यवसायी बिनोद कुमार सिंह को पत्र भेजकर रंगदारी की मांग
20 मई : तुरकौलिया में डा. अफजल से दूसरी बार रंगदारी की मांग
3 जून : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ढेकहां गांव निवासी डा. एकबाल चौरसिया से पांच लाख रंगदारी की मांग
18 जून : तुरकौलिया के जविप्र दुकानदार कपिलदेव सिंह के घर पर पोस्टर चस्पा कर तीन लाख की रंगदारी
18 जून : हरसिद्धि थाना क्षेत्र के गायघाट चौक पर चिमनी व्यवसायी संजय सिंह के यहां पर्चा चस्पा कर 20 लाख रंगदारी की मांग
18 जून : हरसिद्धि थाना क्षेत्र के गायघाट चौक के सीएसपी संचालक हरिकिशोर प्रसाद के यहां भी पर्चा चस्पा कर 20 लाख रंगदारी की मांग
18 जून : हरसिद्धि थाना क्षेत्र के गायघाट चौक पर परचून व्यवसायी कृष्णा साह के घर पर पर्चा चस्पा कर 10 लाख की रंगदारी की मांग
21 जून : चकिया के अम्बेदकर चौक निवासी रेडीमेड व्यवसायी मोहम्मद ओजैर से 20 लाख रंगदारी की मांग
23 जुलाई : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ढेकहां गांव निवासी डा. रामएकबाल प्रसाद चौरसिया से फोन पर 5 लाख की रंगदारी
-------------
वर्जन
रंगदारी की मांग के बाद बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए गठित तकनीकी सेल लगातार कार्रवाई कर रही है। व्यवसायी व डाक्टर को अंगरक्षक भी उपलब्ध करा दिया गया है। उनके प्रतिष्ठान के अलावा घर पर भी पुलिस नजर रख रही है। अब तक रंगदारी के कई मामलों का उदभेदन भी किया गया है और बदमाशों को गिरफ्तार कर सलाखों के अन्दर भेजा जा चुका है।
डा. कुमार आशीष
पुलिस अधीक्षक, मोतिहारी

अन्य समाचार