फोरलेन से बदमाशों ने हथियार के बल पर लूटी स्कार्पियो

दरभंगा। मनीगाछी थानाक्षेत्र के राजे टाल प्लाजा स्थित दरभंगा-मुजफ्फरपुर फोरलेन पर हथियार के बल पर स्कार्पियो लूट का मामला प्रकाश में आया है। घटना शुक्रवार की रात की बताई जा रही है। घटना के बाद से पीड़ित स्कार्पियो चालक व मालिक प्राथमिकी के लिए थाने का चक्कर काटने को विवश हैं, जबकि घटना की रात स्थानीय व मधुबनी जिले की पुलिस भी पहुंची थी। जांच पड़ताल के बीच यह बताया गया कि घटना का क्षेत्र मनीगाछी थानाक्षेत्र में पड़ता है। बावजूद पुलिस लूट की प्राथमिकी दर्ज नहीं कर रही है। पीड़ित सुपौल जिले के भपटियाही थानाक्षेत्र के पिपरा खुर्द निवासी दुर्गानंद प्रसाद ने मंगलवार को वरीय पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुंचकर प्राथमिकी दर्ज कराने की गुहार लगाई।

चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड-2022 प्रवेश परीक्षा का संशोधित शेड्यूल जारी यह भी पढ़ें
आवेदन में पीड़ित ने कहा है कि वह अपने रिश्तेदार चकवा से शुक्रवार की शाम सात बजे सिमराही गोलंबर के पास पहुंचा। जहां अपनी स्कार्पियो बीआर50पी-6817 को सड़क किनारे लगाकर बाजार में कुछ खरीदारी की। इसी बीच तीन अनजान व्यक्त उनकी गाड़ी के पास पहुंचे और इमरजेंसी बताते हुए दरभंगा हवाई अड्डा तक छोड़ देने की प्रार्थना करने लगे। काफी प्रार्थना करने पर तीनों को गाड़ी में बैठाकर दरभंगा हवाई अड्डा के लिए चले। इस बीच राजे टोल प्लाजा से लगभग आठ किलोमीटर आगे बढ़ने पर पीछे बैठे लोगों ने गमछा लगाकर गाड़ी रोकने का धमकी देने लगे। बात नहीं मानने पर पिस्टल दिखाते हुए जान से मार देने की धमकी दी। डर से गाड़ी को रोक दिया। इसके बाद मारपीट कर गाड़ी से धक्का देकर नीचे गिरा दिया। इसके बाद भी चाभी लेने के लिए जमकर मारपीट की। इससे वह बेहोश हो गया। होश आने पर न तो स्कार्पियो पाई और न ही मोबाइल व पैन कार्ड। किसी तरह से पास के एक ढाबा में जाकर घटना की जानकारी दी। जहां से लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। दोनों जिले की पुलिस पहुंची। फिर मुझे लेकर घटना स्थल पर पुलिस पहुंची। लेकिन, कार्रवाई की बात तो दूर प्राथमिकी भी दर्ज करने के लिए स्थानीय पुलिस तैयार नहीं है।

अन्य समाचार