छपरा नगर निगम के वार्डों में 55.96 करोड़ रुपये से बनेगी नली -गली

जागरण संवाददाता, छपरा : छपरा नगर निगम के वार्ड एक से लेकर 45 तक में अब एक भी नली -गली खराब नहीं रहेगी। वार्डों के सभी खराब नली- गली एवं जर्जर स्लैब को ठीक कराया जाएगा। वार्डों के दिन जल्द ही बहुरेंगे। इसके लिए नगर निगम के प्रस्ताव पर नगर विकास एवं आवास विभाग (नगरपालिका स्वच्छता एवं विकास निदेशालय) ने नाली - गली पक्कीकरण योजना के लिए 55 करोड़ 96 लाख 22 हजार 26 रुपये आवंटित किया है। इस संबंध में नगर विकास एवं आवास विभाग (नगर पालिका स्वच्छता एवं विकास निदेशालय) के संयुक्त निदेशक देवेंद्र सुमन ने नगर निगम की मेयर सुनीता देवी को पत्र भेजा है। उसमें कहा गया है कि नगर निगम के प्रस्ताव के आलोक में वित्तीय वर्ष 2021 - 22 में नगर निगम छपरा को विभिन्न मदों में कुल 5596.22 लाख रुपये आवंटित की गई है। इस पैसे से नगर निगम के विभिन्न वार्डों के शेष पक्कीरकण के लिए बचे नली - गली को बनाया जाएगा। नगर निगम के नियमानुसार उक्त आवंटित राशि का व्यय मुख्यमंत्री शहरी नाली - गली पक्कीकरण निश्चय योजना पर इसकी मार्गदर्शिका एवं समय - समय पर निर्गत आदेशों/निर्देशों/अनुदेशों के आलोक में करना है।

दो अभियुक्तों को सात साल सश्रम कारावास की सजा एवं अर्थदंड यह भी पढ़ें
इनसेट :
छपरा नगर निगम के भेज गए राशि का ब्यौरा :
मद - राशि
मुख्यमंत्री शहरी नाली- गली पक्कीकरण निश्चय योजना - 2,22,72,029.00
पंचम राज्य वित्त आयोग - 22,63,28,240.00
पष्ठम् राज्य वित्त आयोग - 20,75,01,657.00
15वां वित्त आयोग - 10,35,20,100.00
कुल योग - 55,96,22,026.00 इनसेट :
छपरा नगर निगम में पांच अगस्त को सीएम करेंगे योजनाओं का उद्घाटन
जासं, छपरा : छपरा नगर निगम के एक से 45 वार्ड के आवास योजनाओं के लाभुकों को चाभी वितरण एवं विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन पांच अगस्त को होगा। सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आनलाइन माध्यम से योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसकी तैयारी नगर निगम में शुरू हो गई है। नगर निगम के नगर आयुक्त संजय कुमार उपाध्याय ने इस संबंध में पत्र जारी किया है। उसमें कहा गया है कि आनलाइन होने वाले उद्घाटन की तैयारी शुरू की जाए। प्रधानमंत्री शहरी आवास योजनाओं के लाभुकों को कार्यक्रम स्थल पर लाने की भी व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कराया जाएगा। योजनाओं के शिलापट्ट को कार्यक्रम स्थल पर रखने वहां से कार्यक्रम के बाद कार्यस्थल पर लगाने से लेकर बेवकास्टिग कराने के जिम्मेवारी कर्मियों को दी गई है। सीएम के कार्यक्रम को लेकर नगर निगम के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों की छुट्टी रद कर दी गई है।

अन्य समाचार