लत्ता प्लस टू उत्क्रमित उच्च विद्यालय में शिक्षक की मांग केलिए प्रदर्शन

फोटो- 28 जमुई- 12

- 02 शिक्षकों के भरोसे 12वीं तक हो रही पढ़ाई
- 361 छात्र-छात्राओं की संख्या है विद्यालय में
-----------
- गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के नाम पर बच्चों के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़
- अधिकारियों से गुहार के बाद भी नहीं मिले शिक्षक
संवाद सूत्र, लक्ष्मीपुर (जमुई): लत्ता प्लस टू उत्क्रमित उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय परिसर में शिक्षकों की मांग तथा सुविधा में सुधार लाने के लिए गुरुवार को प्रदर्शन किया। छात्र-छात्राओं ने बताया कि उच्च शिक्षा विद्यालय का दर्जा तो मिल गया, लेकिन भवन से लेकर शिक्षकों की कमी है। यहां बच्चों की संख्या 361 है, लेकिन प्रथम से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई के लिए मात्र दो शिक्षक हैं। उच्च शिक्षा का दर्जा मिलने के बाद भी एक से पांचवीं तक के शिक्षक-शिक्षिकाओं के भरोसे 12वीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं का भविष्य टिका है। शिक्षा के नाम पर खिलवाड़ हो रहा है। दो शिक्षकों की दिनचर्या सिर्फ बच्चों को सिर्फ विद्यालय में बैठाने और समय होने पर घर भेज देना है। प्रधानाध्यापक रामचंद्र यादव ने बताया कि विभाग के अधिकारी से गुहार लगाई, लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला। छात्र-छात्राओं ने कहा कि हमें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा चाहिए। शिक्षकों की कमी यथाशीघ्र दूर कराएं नहीं तो प्रखंड शिक्षा कार्यालय से लेकर जिला शिक्षा कार्यालय तक प्रदर्शन करेंगे।

--------
कोट:-
विद्यालय में शिक्षक की कमी की जानकारी मिली है। इसे यथाशीघ्र दूर कराने के लिए जिस विद्यालय में अधिक शिक्षक है वहां से हटाकर इस विद्यालय में प्रतिनियुक्त किया जाएगा।
आनंदी हरिजन, बीईओ, लक्ष्मीपुर

अन्य समाचार